
विश्व का पहली डिजीटल रथ यात्रा निकालेगी मायापुर इस्कॉन
मायापुर
कोरोना के कारण से रथ यात्रा नहीं हो रही है। ऐसे में मायापुर इस्कॉन मंदिर की ओर से अनोखी पहल कर रही है। उसकी ओर से एक डिजिटल रथ यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें108 रथ शामिल होंगे। 6 महादेशों के भक्तों के साथ ही भारत के विभिन्न स्थानों में बैठे भक्त भी भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा के न सिर्फ दर्शन कर सकेंगे बल्कि उनकी पूजा-अर्चना भी कर सकेंगे।
निःशुल्क कर सकते है रजिस्ट्रेशन
www.mercyonwheel.com में जाकर उसमें अपना नाम पंजीकृत करना होगा। यह 22 जून तक के अन्दर रजिस्टर्ड करना होगा। उसके बाद एक यजमान कोड मिलेगा। इसके जरिए उनको एक निद्रिष्ट समय दिया जाएगा। जिसके जरिए आप खुद घर से ही भगवान के दर्शन व पूजन, आरती कर सकेंगे। भक्तगण जिनका पंजीकरण नहीं हो पाया है वे भी यूट्यूब के माध्यम से सीधा तौर पर देख सकेंगे। बांटे गए स्लाट के माध्यम से भक्तों के घरों तक यात्रा जाएगी।
मीडिया प्रभारी सुब्रत दास ने बताया कि भक्तों को इस खास दिन का बड़े ही बेसर्बी से इंतजार रहता है। ऐसे में सभी को दुख था कि रथपूजा कोरोना के कारण से प्रभावित हुई है। यह रथ यात्रा मायापुर के राजापुर से आरम्भ होगी।
Published on:
17 Jun 2020 09:00 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
