26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में सीलिंग का हिस्सा गिरा

- अभी भी नहीं शुरू हुआ मरम्मत का काम

2 min read
Google source verification
kolkata

मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में सीलिंग का हिस्सा गिरा

कोलकाता कलकत्ता मेडिकल कॉलेज के छात्र हॉस्टल में रविवार को एक कमरे की सिलिंग से का एक हिस्सा गिर पड़ा। हॉस्टल के कमरे में कोई नहीं था इस कारण किसी को चोट नहीं लगी है। अगर कोई भी छात्र होता तो उसे गंभीर चोट लगती। इस घटना के कारण छात्रों ंने फिर से आंदोलन करने का निर्णय लिया है। छात्रों का कहना है कि मेडिकल के सभी हॉस्टलों की दशा खराब है। छात्र अंादोलन के समय प्रबंधन ने यह आश्वासन दिया था कि खराब स्थिति के सभी हॉस्टलों की मरम्मत जल्द से जल्द की जाएगी। यहां तक कि इससे संबंधित अधिसूचना जारी करने की बात थी अभी तक वह अधिसूचना जारी नहीं हुई है। वहीं प्रबंधन का कहना कि विद्यार्थी कुछ समय दें तब तो मरम्मत का काम पूरा होगा। इस आनन-फानन में मरम्मत नहीं हो सकती। ३ छात्रों डेंगू से पीडि़त कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में गंदगी व अव्यवस्था का हाल यह है कि तीन छात्र डेंगू से पीडि़त हैं। छात्रों का इलाज चल रहा है। छात्रों का आरोप है कि प्रबंधन से लाख शिकायत क रने के बाद भी कोई हल नहीं निकल रहा है। मालूम हो कि अनशनरत छात्रों में एक छात्र डेंगू से पीडि़त हो गया था।

टैक्सी ड्राईवर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
- जोड़ाबगान की घटना
कोलकाता बड़ाबाजार के जोड़ाबागान थाना इलाके में रविवार सुबह 11.30 बजे से संदिग्ध परिस्थितियों में एक टैक्सी ड्राईवर की मौत हो गई। टैक्सी ड्राईवर की पहचान शशिनाथ घोष (50) के रूप में हुई है। शशिनाथ 1/1 नाथेर बगान लेन का रहने वाला था। रविवार सुबह काफी देर तक उसका कमरा बंद था। जब पड़ोसियोंने उसे आवाज लगाई तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। उसे कमरे में गमछे से बने फंदे से लटकता पाया गया। शशि के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है। स्थानीय लोगों ने जोड़ाबागान थाने को सूचना दी। पुलिस के आने के बाद उसे आरजीकर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने शशि को घोषित कर दिया। उसके कमरे से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। जोड़ाबगान थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।