कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर दिल्ली में अमृत वाटिका उद्यान बनाया जा रहा है। इस उद्यान के लिए देश भर से मिट्टी एकत्र की जा रही है।
इसी क्रम में रविवार को ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर के पैतृक घर जोरासांको ठाकुरबाड़ी से मिट्टी एकत्र की गयी। मिट्टी संग्रहण के दौरान बंगाल भाजपा के अध्यक्ष डॉ सुकांत मजूमदार उपस्थित रहे। उनके साथ विधायक अग्निमित्रा पॉल, रीतिका मण्डल, जिला अध्यक्ष तमघ्नो घोष, पार्षद विजय ओझा, राजीव सिन्हा, भोला प्रसाद सोनकर, प्रमोद सिंह, पूर्णिमा चक्रवर्ती, अनिल खरवार भी मौजूद रहे।
गुरुदेव रविंद्र नाथ का घर ‘जोरासांको ठाकुरबाड़ी’
जोरासांको ठाकुरबाड़ी उत्तरी कोलकाता , पश्चिम बंगाल में टैगोर परिवार का पुश्तैनी भवन है जहां कवि और साहित्य के पहले गैर-यूरोपीय नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर का जन्म हुआ था। उनका अधिकाँश बचपन यहीं बीता और अंत में 7 अगस्त 1941 के दिन यहीं उनका निधन हुआ। दरअसल यह भवन 18 वीं शताब्दी में बड़ाबाजार के प्रसिद्ध सेठ परिवार द्वारा ‘राजकुमार’ द्वारकानाथ टैगोर (रवींद्रनाथ टैगोर के दादा) को दान की गई भूमि पर बनाया गया था जहां अब रविंद्र भारती विश्वविद्यालय कार्यरत है।