
Minister Arup Roy started public relations campaign: मंत्री अरूप राय ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान
Minister Arup Roy started public relations campaign मंत्री अरूप राय ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान
Howrah हावड़ा
हावड़ा तृणमूल जिला संगठन का जनसम्पर्क अभियान हावड़ा नगर निगम के 24 नंबर वार्ड में बुधवार की सुबह शुरू हुआ। इसमें संगठन जिलाध्यक्ष व सहकारिता मंत्री अरूप राय खुद जनसम्पर्क अभियान के तहत इस वार्ड के लोगों से घर घर जाकर मिले। दीदी के बोलो कैंपेन में जिला अध्यक्ष ने खुद लोगों को कार्र्ड सौंपा जिसमें वेबसाइट का नंबर अंकित है। इस दीदी के बोलो कैंपेन के तहत नेताजी सुभाष रोड, कालीकुण्डू लेन, सहित वार्ड के सभी हिस्से में अभियान चलाया गया। इस दौरान घर के लोगों से लेकर दुकानदारों सभी को एक कार्ड दिया गया। इस दौरान जिलासंगठन अध्यक्ष ने उनके हाल चाल भी पूछा। इस कैंपेन के तहत वार्ड के पूर्व पार्षद सौरभ दास और तृणमूल कांग्रेस के नेता सुप्रीति चटर्जी व पूर्व पार्षद श्यामल मित्र शामिल रहे। एक दुकानदार ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि पहलीबार मंत्री व दूसरे नेताओं को गली गली घूमते देख रहे हैं।
Published on:
31 Jul 2019 10:28 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
