
खान मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया इनकै ल-2019 की प्रतीकी अनावरण
भुवनेश्वर/वडोदरा
केंद्रीय संसदीय कार्य पंचायती राज और खान मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को गुजरात के वडोदरा में आयोजित संसदीय सलाहकार की बैठक में इनकै ल-2019 की प्रतीकी का अनावरण किया। इस अवसर पर खान मंत्रालय के सचिव अनिल मुकीम, संयुक्त सचिव अनिल कुमार नायक, नाल्को के सीएमडी और अध्यक्ष डॉ तपन कुमार चंद सहित कई विशिष्टजन उपस्थित थे। मालूम हो कि एल्युमिनियम पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन इनकै ल-2019 (इंटरनेशनल क ांफरेंस ऑन एल्युमिनियम) 31 जनवरी से भुवनेश्वर में आयोजित किया जाएगा। यह सम्मेलन 3 फरवरी तक चलेगा। इनकै ल-2019 एल्युमिनियम को बढ़ावा देने लिए लॉन्च किया गया था। इस सम्मेलन का उद्ेश्य देशभर में भविष्य की धातु और महत्व की धातु के रूप में एल्युमिनियम को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर संसदीय सलाहकार समिति की बैठक के मौके पर खान मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक सीएसआर कॉफी-टेबल बुक 1द्ग संवेदना- द एम्पैथी का भी उद्घाटन किया। कॉफी टेबल बुक स्वास्थ्य देखभाल, स्वच्छता, पेयजल, शिक्षा, पर्यावरण स्थिरता, बुनियादी विकास, खेल, कला और संस्कृति, समुदाय में नाल्को की ओर से किए जा रहे असंख्य सीएसआर गतिविधियों का सचित्र चित्रण है।
इनकै ल-2019 पहली बार भुवनेश्वर में आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में राजदूतों, उच्चायुक्तों, महावाणिज्य दूतों के साथ 20 देशों के 300 विदेशी प्रतिनिधियों सहित 1000 से अधिक प्रतिनिधि मेगा एल्युमिनियम मीट में भाग लेंगे। इनकै ल-2019 के फोकस क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फ्यूचरिस्टिक धातु के रूप में एल्युमिनियम का प्रोजेक्ट किया जाएगा। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धातु की घरेलू खपत में वृद्धि होगी। ओडिशा को भारत की एल्युमिनियम कैपिटल के रूप में प्रोजेक्ट किया जाएगा क्योंकि राज्य पहले से ही 60 से अधिक उत्पादन करता है। ओडिशा में कच्चे माल बॉक्साइट का भंडार है।
Published on:
23 Jan 2019 03:30 pm

बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
