16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘जैन साध्वी पर हमला संपूर्ण आध्यात्मिक जगत पर हमला’

मुनि कमलेश ने की निंदा, अक्षम्य अपराध बताया--भरूच में दिनदहाड़े जानलेवा हमले में घायल जैन साध्वी नमस्मृति अस्पताल में भर्ती---कई संस्थाओं ने की निंदा

2 min read
Google source verification
kolkata

‘जैन साध्वी पर हमला संपूर्ण आध्यात्मिक जगत पर हमला’


कोलकाता. गुजरात के भरूच में जैन साध्वी नमस्मृति पर दिनदहाड़े धारदार हथियार से जानलेवा हमले की निंदा करते हुए राष्ट्रसंत कमलमुनि कमलेश ने गुरुवार को कहा कि यह हमला एक संत पर न होकर संपूर्ण आध्यात्मिक जगत पर हमला करने के समान है। मुनि ने महावीर सदन में कहा कि यह हमला सत्य और अहिंसा को कत्ल करने के समान है। पिछले दिनों हुए हमले में गंभीर रूप से घायल साध्वी अस्पताल में भर्ती हैं। मुनि ने इसे षड्यंत्रपूर्वक हमला बताते हुए कहा कि यह एक अक्षम्य अपराध है। निस्वार्थ भाव से प्रेम और सद्भाव का संदेश देने वालों के साथ इस प्रकार का दुव्र्यवहार हो रहा है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों से गुजरात में जिस प्रकार निर्दोष लोगों पर कहर ढाया जा रहा है, प्रशासन की नाक के नीचे सुनियोजित तरीके से हमले करते हुए असामाजिक तत्व जिस तरह बेखौफ घूम रहे हैं उससे ऐसा लगता है कि जंगलराज छाया हुआ है और कानून नाम की कोई चीज नहीं है। इन घटनाओं से गुजरात सरकार के प्रेम और शांति के खोखले दावे उजागर हो रहे हैं, कानून व्यवस्था तार-तार हो रही है। इस घटना से पूरा संत समाज आहत है और जनता में आक्रोष है। मुनि ने गुजरात के मुख्यमंत्री रुपाणी से असामाजिक तत्वों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है ताकि फिर किसी का हौसला बुलंद न हो। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की धरती पर एक साध्वी पर हमला कलंक है। इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद सामान्य जनता में भय और दहशत का माहौल चारों ओर फैला हुआ है। उधर राष्ट्रीय सर्वधर्म संसद के प्रमुख महंत सेवादास ने भी इस घटना की निंदा कर सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अतिशीघ्र दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो संत समाज खामोश नहीं बैठेगा। फादर रेवरेंट पैट्रिक ने कहा कि त्यागी, तपस्वी संतों का अपमान पूरे देश का अपमान है। मौलाना अखलाक अहमद ने कहा कि जनता के जानमाल की सुरक्षा करना सरकार का प्रथम कर्तव्य है और खासकर संतों के बारे में तो गंभीरता से सरकार को सोचना चाहिए।
----प्रधानमंत्री से प्रतिनिधिमंडल मिलकर आक्रोष व्यक्त करेगा

सिखों के ग्रंथी राजेंद्र पाल सिंह ने क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना सबको शर्मसार करने वाली है। राष्ट्रीय जैन दिवाकर मंच नई दिल्ली, राष्ट्रीय स्वर्णिम भारत मंच अखिल भारतीय अहिंसा संघ, नई दिल्ली राष्ट्रीय श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली रत्न हितेषी सेवक संघ कोलकाता सहित कई संस्थाओं ने साध्वी पर हमले की निंदा की है। सभी संस्थाओं ने घटना की निंदा करते हुए प्रस्ताव पास किया है, जिसके अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रतिनिधिमंडल मिलकर अपना आक्रोष व्यक्त करेगा। कौशल मुनि ने मंगलाचरण और घनश्याम मुनि ने विचार व्यक्त किए।