दालखोला के सुभाषपल्ली निवासी लूणावत दालखोला मारवाड़ी युवा मंच, मर्चेंंट एसोसिएशन, लायंस क्लब आदि सामाजिक संगठनों से जुड़े थे। पंजाबीपाड़ा हाईस्कूल के निकट बुधवार सुबह जंगल से शव बरामद किया गया था। वे बिहार के बहादुरगंज जाने के लिए मंगलवार को घर से निकले थे। दोपहर करीब 12 बजे दालखोला रेलगेट के सामने एक रिश्तेदार से उन्होंने बातचीत के बाद उनका मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया था। लूणावत से संपर्क नहीं होने पर परिजनों ने पुलिस से शिकायत की थी और आखिरकार शव झाड़ी से बरामद किया गया।