
तारापीठ के होटल में युवती की रहस्यमय मौत
तारापीठ
तारापीठ के होटल में एक युवती की रहस्यमय मौत की घटना सामने आई। होटल के रूम का दरवाजा तोड़कर युवती का शव बरामद किया गया । तारापीठ थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है । सूत्रों के अनुसार गुरुवार की सुबह में इस घटना को लेकर होटल में सनसनी फैल गई। सूत्रों के अनुसार 4 दिन पहले एक युवती एक व्यक्ति के साथ तारापीठ के उसी लॉज में आकर ठहरे थी। उन्होंने रजिस्टर में अपना परिचय पति-पत्नी के रूप में दिया था । उन्होंने बताया था कि वह मुर्शिदाबाद के रहने वाले हैं। गुरुवार के दिन वह होटल का कमरा छोड़ना था। सुबह 10 बजने पर भी कमरे से कोई बाहर नहीं निकला। होटल के कर्मी कमरे के पास पहुंचे तै हैरान रह गए क्योंकि कमरे के बाहर से ताला लगा था। तभी पुलिस को सूचना देकर पुलिस कमरे का दरवाजा तोड़कर घर में घुसी तो देखिए पीड़िता मृत पड़ीहै। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । मृतका मुर्शिदाबाद की रहने वाली है। युवती होटल में पति-पत्नी के रूप में परिचय दिया था। रजिस्टर पर भी उन्होंने यही परिचय दिया था। हालांकि पुलिस का अनुमान है कि सम्भवतः वे पति पत्नी नहीं भी हो सकते । पुलिस होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। पुलिस हत्या के पीछे के कारणों की तलाश कर रही है।
Published on:
30 Jul 2021 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
