
न्यूटाउन: मादक पदार्थ जब्त, 2 को भेजा हिरासत में
न्यूटाउन . न्यूटाउन थाना इलाके से मादक पदार्थ के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अदालत ने दोनों को 5 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया। आरोपियों के नाम वसीम अकरम, शाहरुख अली है। दोनों मध्यमग्राम के राजबाटी इलाके के रहने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की रात न्यूटाउन थाने की पुलिस ने आंकाक्षा मोड़ से दोनों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से मादक पदार्थ बरामद किया गया। पुलिस का कहना है कि दोनों ही मादक गिरोह के सक्रिय सदस्य थे। हिरासत में पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
श्याम मंदिर आलमबाजार: प्रभु का किया जयघोष
कोलकाता . पुरुषोत्तम मास में श्याम प्रभु की स्थली श्री श्याम मंदिर आलमबाजार में मनोकामना पूर्ति के लिए द्वादशी के दिन बारस धोक लगाने, बाबा की पावन ज्योत एवं तेजस्वी शीश के विग्रह के दर्शन कर बाबा की मोरछड़ी का झाड़ा लगवाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। श्याम बाबा को श्रृंगार मन भावे, खाटूवाले को दरबार मन भावे.... ग्यारस की है रात बाबा जैसे भजनों से भक्त भक्तिरस में डूब गए। सभी ने मिलकर श्याम प्रभु का जयघोष किया। विभिन्न भक्तों के फलों एवं पुष्पों से खाटूवाले का श्रृंगार आकर्षण का केन्द्र बना। मंदिर में नियमित रूप से आयोजित होने वाले भजनों की शाम में विश्वनाथ दारूका ने श्याम प्रभु की ज्योत प्रज्ज्वलित की उसके बाद भजनों की अमृत वर्षा हुई। सैकड़ों भक्तों ने सामूहिक आरती में भाग लिया। मंदिर के प्रबन्ध न्यासी गोविन्द मुरारी अग्रवाल ने बताया कि पुरुषोत्तम माह का पुण्य लाभ पाने के लिए एकादशी एवं द्वादशी को आने वाले अनेक श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रथम तल पर चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन किया। गर्मी को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के लिए संचालित शीतल पेयजल एवं शर्बत का पिलाया गया। इस अवसर पर मंदिर के न्यासी सुनील-विनीता खेतान, वासुदेव सराफ, विकास गुप्ता सहित बड़ी संख्या में मंदिर के हितैषीगण मौजूद थे। प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि मंदिर की वेबसाइट पर नियमित रूप से श्याम प्रभु के दिव्य श्रृंगार एवं आरती के दर्शन भक्तों को जल्द ही करवाया जाएगा।
Published on:
27 May 2018 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
