20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

West Bengal CM Mamta Banerjee: मंत्रिमंडल भंग करने की कोई योजना नहीं, करूंगी छोटा फेरबदल- ममता

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी के जेल में जाने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगामी बुधवार को अपने मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल करने का फैसला किया है। मंत्रीमंडल में कुछ नए चेहरों को शामिल किए जाने के साथ ही कुछ मंत्रियों को तृणमूल कांग्रेस में सांगठनिक जिम्मेदारी दी जाएगी। हालांकि उन्होंने मंत्रिमंडल भंग करने की बात से इनकार कर दिया।

2 min read
Google source verification
West Bengal CM Mamta Banerjee: मंत्रिमंडल भंग करने की कोई योजना नहीं, करूंगी छोटा फेरबदल- ममता

West Bengal CM Mamta Banerjee: मंत्रिमंडल भंग करने की कोई योजना नहीं, करूंगी छोटा फेरबदल- ममता

छह नए चेहरे बनेंगे मंत्री, चार-पांच मंत्री को दी जाएगी पार्टी
की जिम्मेजारी- मुख्यमंत्री
तृणमूल संगठन में ब्यापक फेर बदल
कोलकाता
West Bengal chief minister Mamta Banerjee to reshuffle her Cabinet: पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी के जेल में जाने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगामी बुधवार को अपने मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल करने का फैसला किया है। मंत्रीमंडल में कुछ नए चेहरों को शामिल किए जाने के साथ ही कुछ मंत्रियों को तृणमूल कांग्रेस में सांगठनिक जिम्मेदारी दी जाएगी। हालांकि उन्होंने मंत्रिमंडल भंग करने की बात से इनकार कर दिया। इसके मद्देनजर राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को अपने संगठन में व्यापक फेर बदल किया। सांगठनिक पद से हटाए गए तृणमूल नेताओं के मंत्रिमंडल में शामिल होने की अपार संभावनाए जताई जा रही है। दूसरी ओर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदा ने तीखा कटाक्ष करते हुए तृणमूल और सरकार पर नए तरह से चोरी करने की तैयारी करने का आरोप लगाया।

मंत्रिमंडल भंग कर नया गठन की योजना नहीं- ममता
राज्य सचिवालय नवान्न में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कहा कि मंत्रिमंड भंग कर नया गठन करने की कोई योजना नहीं है। सुब्रत मुखर्जी और साधन पाण्डे का निधन होने और पार्थ चटर्जी के जेल जाने से बहुत से विभागों के समर्पित मंत्री नही हैं। मै अकेले सभी विभागों का काम नहीं कर सकती। इस लिए बुधवार को मंत्रिमंडल में छोटा फेरबदल करूंगी। उन्होंने कहा कि पांच-छह नए चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल किए जाएंगे। इसके साथ ही चार-पांच मंत्रियों को दल के सांगठनिक जिम्मेदारी दी जाएगी।
इनके मंत्री बनने की संभावना
मंत्रिमंडल में फेरबदल किए जाने की मुख्यमंत्री की घोषणा के साथ ही तृणमूल कांग्रेस ने अपने संगठन में ब्यापक फेरबदल किया। पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने पार्टी के आधा दर्जन जिला चेयरमैन और जिला अध्यक्षों को पद से मुक्त कर दिया, इनमें पार्थ भौमिक, उदयन गुहा, स्नेशिष चक्रवर्ती शुमार हैं। इनके मंत्री बनाए जाने की संभावनाएं जताई जा रही है। इसके अलावा भाजपा से तृणमूल में आए पूर्व केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रयो और तापस रॉय को भी मंत्री बनाए जाने की खबर है।