26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तृणमूल कांग्रेस में भ्रष्ट नेताओं के लिए कोई जगह नहीं: ममता बनर्जी

- कहा, जो पार्टी छोड़कर जाना चाहते हैं, वे तत्काल जा सकते हैं- तृणमूल छोड़कर जाने वाले नेता नहीं जीतेंगे चुनाव, बंद होंगी उनकी दुकानें

less than 1 minute read
Google source verification
तृणमूल कांग्रेस में भ्रष्ट नेताओं के लिए कोई जगह नहीं: ममता बनर्जी

तृणमूल कांग्रेस में भ्रष्ट नेताओं के लिए कोई जगह नहीं: ममता बनर्जी

कोलकाता
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्टी छोड़ रहे नेताओं को लेकर बड़ा बयान देते हुए बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी में भ्रष्ट लोगों की कोई जगह नहीं है। जो पार्टी छोड़कर जाना चाहते हैं वह तत्काल जा सकते हैं। ममता बनर्जी नए कहा कि जो नेता तृणमूल छोड़कर गए हैं, वो चुनाव नहीं जीतेंगे। चुनाव के बाद उनकी दुकानें बंद होम वाले हैं।
भाजपा पर प्रहार करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा कुछ भ्रष्ट नेताओं को ही खरीद सकती है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ताओं को नहीं खरीद सकती। हाल में ही तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी पर हमला करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि वन विभाग में वन सहायक की भर्ती में विसंगतियों की अब वह जांच कराएंगी।
ममता बनर्जी फिलहाल उत्तर बंगाल के चार दिवसीय दौरे पर हैं। ममता बनर्जी ने तंज कसते हुए कहा कि जो तृणमूल छोड़कर गए हैं, वह चुनाव नहीं जीतेंगे और विधानसभा चुनाव के बाद उनकी दुकानें बंद हो जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि कि राज्य में अप्रेल महीने में विधानसभा चुनाव होने वाला है। भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच जबरदस्त टक्कर मानी जा रही है। तृणमूल कांग्रेस से बड़ी संख्या में नेता एवं कार्यकर्त्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं।