18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘शादियों में मद्यपान न करने के प्रति आई जागरूकता’

अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति

2 min read
Google source verification
kolkata

कोलकाता. मारवाड़ी सम्मेलन की पूरे देश में नई-नई शाखाएं खुल रही हैं, सदस्य संख्या में इजाफा हो रहा है, वैवाहिक समारोहों में मद्यपान न करने के प्रति लोग जागरूक हो रहे हैं और समाज की अन्य संस्थाएं सम्मेलन से सम्बद्ध हो रही हैं। अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रह्लादराय अगरवाला ने शनिवार को डक बैक हाउस स्थित सम्मेलन कार्यालय में राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। अगरवाला ने कहा कि बिहार, झारखण्ड, उड़ीसा, पूर्वोत्तर, पश्चिम बंगाल जैसे राज्य संगठन विस्तार की दिशा में अच्छा कार्य कर रहे हैं। पूर्व अध्यक्ष सीताराम शर्मा और राम अवतार पोद्दार ने कहा कि सम्मेलन के कार्यक्रमों में वृद्धि हुई है और समाज के लोग जागरूक हो रहे हैं। नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सर्राफ ने कहा कि सबों के सहयोग से वे सम्मेलन के कार्यों को और आगे ले जाने का प्रयास ककरेंगे। पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष नन्दकिशोर अग्रवाल ने राज्य में नई शाखाओं के खुलने की जानकारी दी। झारखण्ड अध्यक्ष निर्मल काबरा ने वैवाहिक सम्बन्ध विच्छेद की समस्या को चिन्तनीय बताते हुए इसकी रोकथाम के प्रयासों की जानकारी दी।

समारोहों में दिखावे की प्रवृत्ति पर रोकथाम की वकालत

एनजी खेतान ने वैवाहिक सहित अन्य समारोहों में दिखावे की प्रवृत्ति पर रोकथाम की वकालत की। राष्ट्रीय महामंत्री शिव कुमार लोहिया ने गत दिनों के कार्यों की जानकारी दी। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कैलाशपति तोदी एवं फाइनेन्स कमेटी के चेयरमैन आत्माराम सोन्थलिया ने वित्तीय स्थिति की जानकारी दी। राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय हरलालका, झारखण्ड के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार केडिया, सांवरमल शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समाज सुधार कमेटी के चेयरमैन जुगल किशोर सर्राफ, वैवाहिक चयन उप समिति चेयरमैन ऋषि बागड़ी, पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री भानीराम सुरेका, सुरेश सोन्थलिया, गोपाल अग्रवाल, द्वारका प्रसाद गनेरीवाल, नन्दलाल सिंहानिया, सुरेश अग्रवाल, श्यामलाल डोकानिया, प्रेम सुरेलिया, पवन जालान, ओम प्रकाश अग्रवाल, विश्वनाथ भुवालका, दिनेश जैन, संजय शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।