19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

अब नहीं होगा जलसंकट

जलसंकट की समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार की ओर से 11.14 करोड़ की लागत से खड़दह के रुइया ग्राम पंचायत में जल परियोजना की शुरुआत की गई।

Google source verification

जलसंकट की समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार की ओर से 11.14 करोड़ की लागत से खड़दह के रुइया ग्राम पंचायत में जल परियोजना की शुरुआत की गई। मंगलवार को मंत्री शोभनदेब चटोपाध्याय ने इसका उद्घाटन किया। मौके पर चटोपाध्याय ने कहा कि इस जल संयंत्र से बैरकपुर मंगल पांडे में गंगा के पानी निकाल कर उसकी सफाई की जाएगी। उसके बाद इलाके के लोगों तक पहुंचाया जाएगा। इससे लगभग 50 हजार लोगों को लाभ होगा। शुरुआत रहडा थाना से सटेआजम चांडी मैदान में समारोह के साथ की गई। इस अवसर पर मंत्री चटोपाध्याय समेत पातुलिया पंचायत मुखिया तापती दास विश्वास, उप मुखिया किशोर बैश्य, जिला परिषद सदस्य तापसीदेवनाथ चट्टोपाध्याय, प्रवीर राजवंशी, ब्लॉक बीडीओ जयंत देबब्रत चौधरी, रोहडा थाना प्रभारी देवाशीष सरकार,कार्यपालन यंत्रीसंजीव विश्वास सहित पंचायत कई सदस्य उपस्थित थे।