18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

NRC:CAB के खिलाफ पश्चिम बंगाल में भडक़ी हिंसा, आगजनी, थाने पर हमला

नागरिकता संशोधन बिल, 2019 (Citizenship Amendment Bill-2019) के खिलाफ असम के बाद पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को हिंसा की आग भडक़ उठी। मुर्शिदाबाद के बेलडांगा, हावड़ा के उलूबेडिय़ा, दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर और कोलकाता के पार्क सर्कस में...

2 min read
Google source verification
NRC:CAB के खिलाफ पश्चिम बंगाल में भडक़ी हिंसा, आगजनी, थाने पर हमला

NRC:CAB के खिलाफ पश्चिम बंगाल में भडक़ी हिंसा, आगजनी, थाने पर हमला

कोलकाता

नागरिकता संशोधन बिल, 2019 (सीएबी) के खिलाफ असम के बाद पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को हिंसा की आग भडक़ उठी। मुर्शिदाबाद के बेलडांगा, हावड़ा के उलूबेडिय़ा, दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर और कोलकाता के पार्क सर्कस, धर्मतल्ला एवं जकरिया स्ट्रीट इलाके में शुक्रवार को जोरदार हंगामा हुआ। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रेल व सडक़ मार्ग रोका। विरोध प्रदर्शन के कारण यातायात सेवा बुरी तरह से प्रभावित हुई। इस बीच राज्य की मुख्यमंत्री ममता ने राज्य में विरोध प्रदर्शन को स्वत:स्फूर्त करार दिया और सीएबी और एनआरसी के खिलाफ सडक़ पर उतरकर आंदोलन का ऐलान किया। ममता ने कि मैं जेल जाने को तैयार हूं, लेकिन सीएबी और एनआरसी को राज्य में लागू करने को तैयार नहीं हूं।

बेलडांगा इलाके में प्रदर्शनकारियों ने जगह-जगह पर तोडफ़ोड़, स्टेशन परिसर में आगजनी करने के साथ थाने पर हमला किया। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। रेल पटरी पर अवरोध के कारण हावड़ा-खडग़पुर सेक्शन, सियालदह-डायमंडहार्बर सेक्शन एवं मुर्शिदाबाद जिले में ट्रेन सेवा कुछ घंटों के लिए ठप हो गई। उधर असम में हंगामे को देखते हुए कोलकाता हवाईअड्डे से डिब्रूगढ़, गुवाहाटी तथा जोरहाट की सभी उड़ाने र² कर दी गई है।

ममता बोलीं, जेल जाने को तैयार

इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को फिर दोहराया कि वे पश्चिम बंगाल में किसी भी कीमत पर सीएबी लागू नहीं करने दिया जाएगा। पत्रकारों के साथ बातचीत में ममता बनर्जी ने कहा कि वह पश्चिम बंगाल में भाजपा नीत केन्द्र सरकार को धर्म और जाति के नाम पर जनता का विभाजन करने नहीं देंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं जेल जाने को तैयार हूं, लेकिन सीएबी और एनआरसी स्वीकार करने को तैयार नहीं हूं। इस दौरान ममता बनर्जी ने सीएबी के खिलाफ आंदोलन की घोषणा की।

हिंसा के चलते 43 ट्रेनों को रद्द किया

असम और पश्चिम बंगाल में आंदोलन के म²ेनजर पूर्व व दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के क्षेत्र में जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस सहित 43 ट्रेनों को रद्द किया गया। पूर्वोत्तर सीमांत रेलव की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रद्द की गई महत्वपूर्ण ट्रेनों में हावड़ा-कामरूप एक्सप्रेस, कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस, गुवाहाटी, जनशताब्दी एक्सप्रेस, कंचनगंगा एक्सप्रेस, हमसफऱ एक्सप्रेस शामिल है।