25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर से मिला युवक का नग्न देह

-संदेह किसी ऑनलाइन गेम का हुआ है शिकार

2 min read
Google source verification
kolkata west bengal

घर से मिला युवक का नग्न देह

विष्णुपुर . दक्षिण 24 परगना के विष्णुपुर के जयरामपुर इलाके के एक घर से युवक का नग्न देह फंदे से लटका मिला। मृतक का नाम आशीष मण्डल (23) है। उसके शव के पास से मोबाइल और लैपटॉप को पुलिस ने जब्त कर लिया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह किसी मोबाइल गेम का शिकार हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार की सुबह वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो घरवालों ने उसे आवाज दी। दरवाजा खटखटाया पर उसने दरवाजा नहीं खोला। बाद में दरवाजा तोड़ा गया। कमरे से उसका लटका शव मिला। घरवालों का कहना है कि मोबाइल गेम के चक्कर में उसने आत्महत्या की है। पुलिस ने मोबाइल व लैपटॉप को जब्त कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

साउदी अरब में दुर्घटना में बंगाल के युवक की हुई मौत

बनगांव . उत्तर 24 परगना के गोपाल नगर में रहने वाले युवक की साउदी अरब में मौत हो गई। उसकी पत्नी गर्भवती है। युवक की मौत से पूरे इलाके में शोक का माहौल है। मृतक का नाम शाहजहान मण्डल है। वह गोपालनगर के चामटा गांव का रहने वाला था। वह पहाड़ी से काम पर गया था। वहां से लौटने के दौरान पहाड़ से गाड़ी गिर गई जिसमें उसकी मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। वह काम के सिलसिले में साउदी अरब में रहता था। दो-ढ़ाई साल में वह विसा खत्म होने पर भारत आता था। कुछ दिनों पहले ही वह भारत आया था। वह काम के सिलसिले में गया था। गुरुवार की रात को वह लौट रहा था तभी उसकी गाड़ी खाई में गिर पड़ी। जिससे उसकी मौत हो गई है।
फ्लैट से मिला शव

टीटागढ़ की गांजा गली का मामला
बैरकपुर . बैरकपुर के टीटागढ़ थाना इलाके के गांजा गली में शहीद मंगल पाण्डे सरणी में मंजुलिका अपार्टमेंट के चौथे तल्ले पर स्थित एक फ्लेट से एक व्यक्ति का शव मिला। मृतक का नाम देबाशीष राय(५५) है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रविवार की सुबह घर में काम करने वाली महिला के बार-बार आवाज लगाने और बेल बजाने पर जब दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों ने टीटागढ़ थाने की पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़कर अन्दर घुसी। वहां पर देबाशीष रक्तरंजित हालत में पड़े मिले। उनको डॉ. बी.एन बसु महकमा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार देबाशीष शराब का आदी था।