
नेपाल में तस्करी के लिए जमा राशन के साथ एक गिरफ्तार
सिलीगुड़ी
सिलीगुड़ी महकमा घोषपुकुर इलाके से एक व्यक्ति को गैरकानूनी तरीके से राशन सामग्री जमा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। रविवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर सिलीगुड़ी महकमा फांसीदेवार ब्लॉक के घोषपुकुर ग्राम पंचायत धामडिटा इलाके में छापेमारी कर घोषपुकुर फाड़ी पुलिस ने एक व्यक्ति के घर से बड़े पैमाने में राशन की सामग्री जब्त की। एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी का नाम हरदेव राय ,उम्र 26 है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी धाम आरोपी के घर से 1500 किलो राशन सामग्री मिली है। उसमें से 600 किलो चावल ,680 किलो गेहूं, 94 पैकेट आटा, तथा 190 किलो दाल बरामद की है । इसके साथ ही 500 लीटर मिलावटी डीजल भी जब्त की है। युवक पर आरोप हैं कि वह काफी समय से अवैध रूप से राशन सामग्री जमा कर रहा था। यह सामग्री भारत-नेपाल सीमा में पानी टंकी के माध्यम से तस्करी होनी थी। पुलिस के पास काफी समय से राशन की कालाबाजारी होने की शिकायत मिल रही थी। इसी के जांच के दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया । इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है।
Published on:
15 Aug 2020 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
Bengal SIR Row: विधानसभा चुनाव से पहले सीएम ममता ने CEC को लिखा पत्र, BLO की मौत सहित ये मुद्दे उठाए

