21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक करोड़ की तस्करी का सोना कोलकाता के बड़ाबाजार से जब्त

स्ट्रैंड रोड से सोने के 25 बार के साथ 1जने गिरफ्तार-स्वर्ण व्यापारियों को सोना सप्लाई करने के लिए बड़ाबाजार आया था तस्कर  

2 min read
Google source verification
kolkata, west bengal

बड़ाबाजार में स्वर्ण व्यापारियों को तस्करी के सोने के बार देने आए एक शख्स को बड़ाबाजार थाना ने गिरफ्तार किया है। थाना को सूचना मिली थी कि एक शख्स तस्करी का सोना देने बड़ाबाजार इलाके में आया है। पुलिस ने बुधवार देर शाम छापेमारी कर बड़ाबाजार से सटे स्ट्रैंड रोड से 1 जने को गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम विकास भौमिक (35) है। वह त्रिपुरा के अगरतल्ला का रहने वाला है। उसके पास से सोने के 25 बिस्कुट मिले है। जिसका कुल वजह करीब 3 किलो है। सभी बिस्कुट यूएई निर्मित है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत तकरीबन 1 करोड़ रुपए है।
गुवाहाटी से बड़ी मात्रा में तस्करी के सोने के बिस्कुट के साथ एक युवक के बड़ाबाजार आने की जानकारी मिलने के बाद थाना ने निगरानी बढ़ा दी। स्ट्रैंड रोड इलाके में एक जने की गतिविधियों पर पुलिस को संदेह हुआ। पुलिस ने उसकी तलाशी ली, उसके पास से पुलिस ने सोने के 25 बिस्कुट जब्त किए। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि वह बड़ाबाजार के सोनापट्टी के कुछ स्वर्ण व्यापारियों के सम्पर्क में था। वह उन लोगों को सोने की सप्लाई करने अगरतल्ला से आया था। आरोपी को गुरुवार को बैंकशॉल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल हिरासत में भेज दिया गया।

दो दिन पहले भी सोना के साथ पकड़ा था दो को

गौरतलब है कि दो दिन पहले कस्टम विभाग ने पोस्ता थाना अन्तर्गत महर्षि देवेन्द्र रोड में छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से कस्टम्स ने तस्करी के सोने के 19 बिस्कुट (दुबई मार्क) जब्त किए थे। जिसकी कीमत तकरीबन 68 लाख रुपए है। बताया जाता है कि सीमपार (बांग्लादेश व नेपाल) से तस्करी का सोना भारत में लाया जा रहा है ।
---
सियालदह के बिगबाजार मॉल में लगी आग

-आसपास के लोग हुए आतंकित
-दमकलवालों ने डेढ़ घंटे में किया नियंत्रित

कोलकात

सियालदह स्टेशन से सटे बिगबाजार मॉल में गुरुवार की सुबह आग लगने से इलाके में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। यह आग सुबह 10.30 बजे के करीब मॉल के फस्र्ट फ्लोर (लेडीस गारमेंट फ्लोर) पर लगी। फ्लोर से धुंआ निकलते देख कर्मचायियों ने इसकी सूचना दमकल को दी। दमकलवालों के पहुंचने से पहले ही पूरा फ्लोर धुएं से भर गया था। मॉल के फस्र्ट फ्लोर से धुआं निकलते देख सभी कर्मचारी मॉल से बाहर आ गए। दमकल की 3 गाडियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। करीब डेढ़ घंटे की मशक्त के बाद 12 बजे के करीब आग बुझा दी गई। दमकल को अनुमान है कि एसी मशीन में शॉट सर्किट होने के कारण आग लगी। इस संबंध में जांच की जा रही है। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।