
श्रीरामपुर में सडक़ हादसे में एक मरा
श्रीरामपुर में सडक़ हादसे में एक मरा
हुगली
श्रीरामपुर थाना इलाके के तेतूलतल्ला के समीप जी टी रोड में बुधवार सडक़ दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का नाम अतनू मित्र(५४)बताया है। वह शेवड़ाफुल्ली के सर्वा मंगला पल्ली का निवासी बताया गया है। वह पेशे से ठेका मजदूर था। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि बालू से लदे ट्रक ने उक्त व्यक्ति को टक्कर मार दी। उसे घायल अवस्था में श्रीरामपुर वाल्स अस्पताल में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक का पीछा किया। चालक व खलासी फरार हो गए। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।
इस दुर्धटना के बाद गुस्साए लोगों ने जी टी रोड अवरोध कर यातायात ठप कर दी। उनका आरोप है कि ट्रक इतनी तेजी से जा रहा था कि इसकी चपेट में कई अन्य भी आ जाते। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया है।
Published on:
22 May 2019 11:21 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
