8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

West Bengal: राज्य में नौ महीने बाद कोरोना ने ली जान…कोरोना प्रभावितों की संख्या हुई 11

West Bengal पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 692 नए मामले दर्ज किए गए वहीं कोरोना के कारण 6 लोगों की मौत भी हुई। पश्चिम बंगाल में कोरोना के कारण 9 महीने बाद मौत का एक मामला सामने आया हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
West Bengal

One Dies in West Bengal due to Covid after 9 months

कोलकाता। राज्य के एक स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल में गुरुवार को नौ महीने से अधिक समय के बाद एक कोविड पॉजिटिव मरीज की मौत दर्ज की गई। अधिकारी ने बताया कि जिस मरीज में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है, उसे कई अन्य बीमारियां भी थीं। इस व्यक्ति को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कार्डियक अरेस्ट के चलते उसकी मृत्यु हो गई। इससे पहले 26 मार्च को आखिरी बार कोरोना के कारण किसी पीड़ित की मौत का मामला सामने आया था।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार, राज्य स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधियों ने व्यक्ति के स्वैब नमूने एकत्र किए और उन्हें जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा हैं। अब राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 11 है, जबकि तीन लोगों को बीमारी से उबरने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।

देशभर में पैर पसार रहा JN.1
कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 ने धीरे-धीरे देशभर में पैर पसारना शुरू कर दिया हैं। गुरूवार को पूरे देश में कोरोना के 692 नए मामले दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब कोरोना के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 4092 हो चुकी हैं। महाराष्ट्र, केरल, गुजरात कोई भी राज्य कोरोना से अछूता नहीं रहा। पिछले 24 घंटों में कोरोना ने 6 कोविड पीड़ितों की जान ले ली जिनमे दो महाराष्ट्र में और बाकि केरल, गुजरात, कर्नाटक, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में एक-एक शामिल हैं।