24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

रेलवे की जमीन खाली करने आए अधिकारियों का विरोध

टीटागढ़ में स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा

Google source verification

बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ में बुधवार को रेलवे की जगह को खाली करने आए रेलवे के अधिकारियों को तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और स्थानीय लोगों के विरोध के कारण वापस जाना पड़ा।
टीटागढ़ नगरपालिका के वार्ड नंबर 21 के तहत टीटागढ़ रेलवे लाइन नंबर एक के निकट कई गरीब लोग 25 से अधिक वर्षों से रेलवे की जमीन पर बने रेलवे क्वाटरों में रह रहे हैं। कुछ दिनों पहले रेलवे की ओर से उन्हें क्वाटर को खाली करने के लिए नोटिस दिया गया, जिसके बाद रेलवे अधिकारियों ने बुधवार को जगह खाली करने पहुंचे तो टीटागढ़ नगरपालिका के वार्ड नम्बर 21 के पार्षद सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रेलवे अधिकारियों का विरोध किया। टीटागढ़ नगरपालिका के वार्ड नंबर 21 के पार्षद सुरेश प्रसाद ने बताया कि रेलवे की ओर से आरपीएफ के जवान और अधिकारी आए थे। लंबी चर्चा के बाद रेलवे के अधिकारी वहां से वापस चले गए। पार्षद का कहना है कि पुनर्वास की व्यवस्था के बिना यहां के लोग जगह खाली नहीं करेंगे, क्योंकि वहां रहने वाले गरीब लोग इतने सक्षम नहीं है कि अन्य जगह भाड़ा पर घर लेकर रह सकें। उन्होंने सरकार से गुहार लगाई है कि पहले उन्हें पुनर्वास की व्यवस्था की जाए। फिर वे जमीन खाली करेंगे।