
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, नेताजी सुभाष चंद्र बसु अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, कोलकाता 24 अप्रैल 2019 को एक निजी अस्पताल 'डेफोडिल हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेडÓ के सौजन्य से एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के प्रशासनिक भवन (कोलकाता) के सम्मेलन हॉल में यह शिविर आयोजित थी। उक्त अस्पताल ने भा.वि.प्रा के सभी कर्मचारियों के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की, जिसमें मुख्य रूप से ब्लड शुगर, ईसीजी और पीएफटी परीक्षण आदि शामिल थे ।

डॉ. रक्तिमावो सरकार, एम.डी. और डॉ. बिपुल रॉय, एम.डी., की टीम ने शिविर का नेतृत्व किया और भा.वि.प्रा. के कर्मचारियों को स्वस्थ जीवन सुनिश्चित करने हेतु नियमित स्वास्थ्य जांच कराने के लिए प्रेरित किया। कुल 184 कर्मचारियों ने उक्त शिविर में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया और वरिष्ठ चिकित्सक द्वारा प्रदान किए गए विभिन्न परीक्षणों और परामर्शों का लाभ उठाया ।