21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

60 हजार छीनकर यात्री को ट्रेन से नीचे फेंका

बर्दवान के कालना में एक यात्री से 60 हजार रुपए छीन लिए गए और उसको ट्रेन के नीचे फेंक दिया गया। यह सब ट्रेन के अन्य यात्री मौन हो देखते रहे। किसी ने उसकी कोई मदद नहीं की।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Paritosh Dubey

Dec 11, 2016

men falling from train

men falling from train

बर्दवान
बर्दवान के कालना में एक यात्री से 60 हजार रुपए छीन लिए गए और उसको ट्रेन के नीचे फेंक दिया गया। यह सब ट्रेन के अन्य यात्री मौन हो देखते रहे। किसी ने उसकी कोई मदद नहीं की। सारी रात वह वहीं घायल हालत में पड़ा रहा। सुबह उसको अस्पताल पहुंचाया गया। उसका नाम समय हेमब्रम है। वह पेशे से राज मिी का काम करता है।

सूत्रों के अनुसार शनिवार की रात आठ बजे बैण्डल स्टेशन से हावड़ा-कटवा लोकल ट्रेन पर चढ़ा था। उसे कालना के बाघनापाड़ा स्टेशन पर उतरना था। ट्रेन के डिब्बे में कम ही लोग थे। हेमब्रम बाघनापाड़ा स्टेशन पर जब उतरने लगा तब कुछ लोग उसके बैग को छीनने लगे। उसके साथ हाथापाई भी हुई। डिब्बे पर सवार यात्रियों ने उसकी मदद नहीं की। अपराधियों ने बैग छीनने के बाद उसको चलती ट्रेन से फेंक दिया। सारी रात वह रेल की पटरी के निकट घायल हालत में पड़ा रहा। रविवार की सुबह लोगों ने देखा और उसे अस्पताल पहुंचाया। इस बारे में जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। सूत्रों ने बताया कि हेमब्रम के पास 60 हजार रुपए थे।

ये भी पढ़ें

image