बर्दवान के कालना में एक यात्री से 60 हजार रुपए छीन लिए गए और उसको ट्रेन के नीचे फेंक दिया गया। यह सब ट्रेन के अन्य यात्री मौन हो देखते रहे। किसी ने उसकी कोई मदद नहीं की। सारी रात वह वहीं घायल हालत में पड़ा रहा। सुबह उसको अस्पताल पहुंचाया गया। उसका नाम समय हेमब्रम है। वह पेशे से राज मिी का काम करता है।