हावड़ा-बैंडेल मेन लाइन शाखा के उत्तरपाड़ा स्टेशन पर रविवार को नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ। रविवार सुबह 10 बजे से ट्रेनें अनियमित हो गई। पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया कि पौने ग्यारह बजे से डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया। डाउन सेवड़ाफुली लोकल आधे घंटे तक कोननगर प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी रही। डाउन गैलोपिंग कटवा लोकल रिसड़ा स्टेशन पर आधे घंटे तक रुकी रही जिससे भीषण गर्मी और उमस में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके विपरीत हावड़ा बैंडेल अप लाइन पर ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही थी। यह समस्या शाम 4 बजे तक बनी रही।