
पासपोर्ट मेला आज, कोलकाता में लिए जाएंगे 1300 आवेदन
कोलकाता . कोलकाता और अगरतला में 30 मार्च को पासपोर्ट मेले का आयोजन किया गया है। कोलकाता पासपोर्ट सेवा केन्द्र, आकाश टावर, आनन्दपुर(ईस्टर्न बाई पास) में तथा अगरतला स्थित जैक्शन गेट बिल्डिंग, लेनिन सरणी, अगरतला, त्रिपुरा स्थित पासपोर्ट सेवा केन्द्र में आवेदन लिए जाएंगे। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विभूति भूषण कुमार ने बताया कि जिन आवेदकों ने आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन किया है उन्हीं के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। कोलकाता में कुल 1300 आवेदन लिए जाएंगे वहीं अगरतला में कुल 150 आवेदन ग्रहण किए जाएंगे। मेले में तत्काल, ऑनहोल्ड या किसी भी समस्या मूलक पासपोर्ट के आवेदन यहां नहीं लिए जाएंगे। सामान्य या फिर रिन्यूअल पासपोर्ट के आवेदन मेले के दौरान लिए जाएंगे।
आपातकालीन स्थिति में उतरा विमान
कोलकाता. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार की सुबह एलाइन्स एयर की उड़ान को तकनीकी कारणों से आपातकालीन स्थिति में उतारना पड़ा। सभी यात्री व केबिन क्रू के सदस्य सुरक्षित रहे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की सुबह एलाइन्स एयर की उड़ान संख्या 91-733 कोलकाता से गुवाहाटी जाने के लिए 10 बजकर 28 मिनट पर उड़ाल भरी थी। कुछ ही देर बाद पायलट को विमान में तकनीकी समस्या दिखी। उसने एयर ट्रेफिक कन्टोल से सम्पर्क साधा। अनुमति मिलते ही विमान को कोलकाता हवाई अड्डे पर आपातकालीन स्थिति में उतारा गया। पायलट ने सूझबूझ के साथ विमान को सुरक्षित उतार लिया। बाद में इसके यात्रियों को दूसरी उड़ानों से गुवाहाटी के लिए रवाना किया।
Published on:
30 Mar 2019 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
