17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब चूंचुड़ा पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट सेवा केन्द्र

- 4 अगस्त को होगा उद्घाटन

2 min read
Google source verification
kolkata west bengal

अब चूंचुड़ा पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट सेवा केन्द्र

हुगली . पासपोर्ट बनाने को लेकर बढ़ रहे आवेदन को देखते हुए हुगली के चूंचुड़ा मुख्य पोस्ट आफिस में पासपोर्ट सेवा केन्द्र खुलने जा रहा है। इसका उद्घाटन 4 अगस्त को किया जाएगा। पहले दिन उन 10 आवेदकों के मामले लिए जाएंगे जो एक अगस्त की दोपहर साढे तीन बजे तक आन लाइन के जरिए आवेदन कर चुके होंगे। पासपोर्ट विभाग की ओर से बताया गया है कि यहां पर पहले दिन 10 उसके बाद बाद रोजाना 25 आवेदन लिए जाएंगे। 6 अगस्त से 25 आवेदन लेने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा। आवेदकों को आन लाइन (www.passportindia.gov.in) भुगतान प्रणाली के माध्यम से पासपोर्ट शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। उन्हीं आवेदकों के आवेदन पत्र स्वीकार किए जाएंगे जिन्होंने आन लाइन मोड के माध्यम से एप्वाइंटमेंट लिया होगा। यहां पर तत्काल, ऑन-होल्ड आवेदन, वॉक इन व पीसीसीआवेदन इस केन्द्र में स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

नदी से 3 किशोरियां डूबी, 2 की मौत

- झाडग़्राम के बेलियाबेडिय़ा की घटना
झाडग़्राम . झाडग़्राम के बेलियाबेडिय़ा स्थित स्वर्णरेखा नदी से जल लेने गई तीन किशोरियां डूब गईं। जिनमें से दो की मौत हो गई। एक को बचा लिया गया। मृतकों के नाम बैशाली महापात्र (14), सुदेष्णा साहू (14) हैं। वहीं बचाई गई सागरिका महापात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों के अनुसार घटना गोपीबल्लभपुर 2 नम्बर ब्लॉक के कूलियाना गांव की है। जहां श्रावण के सोमवार पर शिव का जलाभिषेक करने के लिए तीनों स्वर्णरेखा नदी से जल लेने गई थीं। तीनों ही नदी की तेज धार में बह गईं। एक को किसी तरह से बचा लिया गया पर दो किशोरियां नदी में डूब गईं। तीनों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां दो ी को मृत घोषित कर दिया गया। तीसरी का इलाज चल रहा है। दोनों किशोरियों की मौत की खबर पाकर गांव में दुख पसर गया।

घटना की जानकारी पाकर बीडीओ जिशान खान तथा बेलियाबेडिया थाने की पुलिस पहुंची। स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्वर्णरेखा नदी से रेत खनन के कारण तट गहरा हो गया है। जिसमें लोगों के डूबने की आशंका जताई गई थी। प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोग शान्त हुए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।