21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

pm modi-पीएम मोदी के हावड़ा आगमन को लेकर स्टेशन व आस पास के इलाके पुलिस छावनी में तब्दील

हावड़ा स्टेशन के अंदर और बाहर सुरक्षा के इंतजाम के तहत जगह-जगह पुलिस तैनात कर दी गई है। पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। हावड़ा स्टेशन के अंदर और बाहर बड़ी संख्या में पुलिस की चहलकदमी गुरुवार को देखी गई। ड्रोन, व मेटल डिटेक्टर से वाहनों की डिग्गी की जांच की जा रही। रैफ व कम्बैट फोर्स, आरपीएफ, जीआरपी, हावड़ा सिटी पुलिस ने गुरुवार से मोर्चा संभाल लिया।

3 min read
Google source verification
pm modi-पीएम मोदी के हावड़ा आगमन को लेकर स्टेशन व आस पास के इलाके पुलिस छावनी में तब्दील

pm modi-पीएम मोदी के हावड़ा आगमन को लेकर स्टेशन व आस पास के इलाके पुलिस छावनी में तब्दील

-फुटपाथों के किनारों को कपड़ो से ढाका
-कहीं सादा-नील तो कही गेरूआ रंग के कपड़े लगाए गए
-न्यू कॉम्पलेक्स के दिल्ली एंड में बनाया गया भव्य प्रवेश द्वार

कोलकाता . हावड़ा स्टेशन के अंदर और बाहर सुरक्षा के इंतजाम के तहत जगह-जगह पुलिस तैनात कर दी गई है। पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। हावड़ा स्टेशन के अंदर और बाहर बड़ी संख्या में पुलिस की चहलकदमी गुरुवार को देखी गई। ड्रोन, व मेटल डिटेक्टर से वाहनों की डिग्गी की जांच की जा रही। रैफ व कम्बैट फोर्स, आरपीएफ, जीआरपी, हावड़ा सिटी पुलिस ने गुरुवार से मोर्चा संभाल लिया।

21 व 22 नंबर प्लेटफॉर्म से नहीं रवाना हुई कोई ट्रेन

हावड़ा स्टेशन के अंदर न्यू कॉम्पलेक्स स्थित प्लेटफार्म नंबर 21 22 और 23 को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसके साथ कैब रोड को बंद कर दिया गया है। यहां से न कोई ट्रेन गुरुवार को छुट्टी और न पहुंचेगी। इसके अलावा हावड़ा स्टेशन के अंदर जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच से संबोधन करेंगे। उसको पहले से ही सुरक्षा कर्मियों ने घेर दिया है। हावड़ा स्टेशन के अंदर प्लेटफार्म को फूलों से पूरी तरह से सजाया गया है। हावड़ा स्टेशन के न्यू कंॉम्पलेक्स कैब रोड को भी बंद कर दिया गया है। हावड़ा स्टेशन की न्यू कॉम्पलेक्स में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की पहचान पत्र की कड़ाई से जांच की जा रही है। उसके बाद उन्हें जाने दिया जा रहा है। यहां तक कि हावड़ा स्टेशन के बाहर हावड़ा सिटी पुलिस के जवान गले में पहचान पत्र लटका कर जगह-जगह निगरानी कर रहे हैं। हावड़ा ब्रिज के समीप डीसीपी अनुपम सिंह, एसीपी और थाना प्रभारी सुदीप सिंह व अंशुमान चक्रवर्ती भी दो दर्जन पुलिस टीम के साथ तैनात हंै।

खोजी कुत्तों को लेकर चलाया तलाशी अभियान

हावड़ा स्टेशन के अंदर आरपीएफ की टीम खोजी कुत्तों को लेकर लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा आरपीएफ चप्पे चप्पे पर तैनात है। हावड़ा स्टेशन के अंदर और बाहर सुरक्षा व्यवस्था गुरुवार से ही कड़ी कर दी गई है। हावड़ा स्टेशन के बाहर के किनारे सफेद और नीले रंग के कपड़े से फुटपाथ को पूरी तरह से ढक दिया गया है। जबकि हावड़ा ब्रिज के रेलिंग से लेकर पिलरों तक को पूरी तरह से रंग दिया गया है। इसके अलावा हावड़ा ब्रिज की तरफ अंत जो पार्क है उसे भी सजाया गया है। उसकी दीवार, पुलिस के कार्यालय को भी रंग दिया गया है। हावड़ा स्टेशन जाने वाले रास्तों के रेलिंग पर रेल मंत्री, भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, भाजपा के सह सभापति दिलीप घोष, विरोधी दल नेता शुभेंदु अधिकारी के बड़े-बड़े कटआउट लगाए गए हैं।

तृणमूल ने लगाए मुख्यमंत्री ममता के भी बड़े-बड़े कटआउट

इसी कटआउट के बीच में तृणमूल कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भी बड़े-बड़े कटआउट हावड़ा स्टेशन के आसपास लगाए गए हैं। लोहे के रेलिंग में भाजपा के झंडे के साथ-साथ तृणमूल के भी झंडे लगाए गए हैं। बंकिम सेतु से हावड़ा आने वाले दोनों ओर के फुटपाथ को सफेद व नीले रंग के कपड़े से ढक दिया गया है। हावड़ा मछली बाजार के पास टीन की अस्थाई दीवारें खड़ी कर दी गई है।

हटाई गई झोपडिय़ां

हावड़ा से तेलकल घाट जाने वाले रास्ते में जो झोपडिय़ा थीं वह हटा दी गई है। यहां तक कि जहां रास्ते टूटे-फूटे थे, उसकी मरम्मत के काम तेजी से हो रहे हैं। हावड़ा स्टेशन पर गुरुवार को प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, सांसद लॉकेट चटर्जी और विधायक अग्निमित्र पाल ने गुरुवार की सुबह 11.00 बजे आकर स्टेशन के अंदर की व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों से बातचीत की। हावड़ा के शरत सदन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ब्रिफिंग भी हुई। होटल, लॉज, इमारत सहित अन्य प्रमुख जगहों की छतों पर भी पुलिस तैनात रहेगी।