17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खजाने की खोज में हो रही खुदाई रोकी

 अनुलिया पंच मंडप में खजाना दबे होने की संभावना से अवैध खुदाई को पुलिस ने रोक दिया

less than 1 minute read
Google source verification

image

Paritosh Dubey

May 23, 2015

amta treasure hunt

amta treasure hunt

हावड़ा
आमता थाना इलाके के अनुलिया पंच मंडप में प्राचीन काल का खजाना दबे होने की संभावना से अवैध तरीके से चल रही खुदाई को शनिवार को पुलिस ने रोक दिया। थाना प्रभारी पार्थ सारथी हल्दर ने बताया कि चार पांच दिन से शिवालय के नीचे दबे कथित खजाने की तलाश में खुदाई कुछ लोगों की ओर से की जा रही थी। खुदाई के दौरान कुछ मिला नहीं है। खुदाई का काम बंद करा दिया गया, क्योंकि खुदाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे थे। किसी ने अफवाह उड़ा दी थी कि पंच मंडप के नीचे भारी खजाना दबा हुआ है। पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर खुदाई का काम रोक दिया। कुछ लोगों ने दावा किया था कि इस जगह पर गुप्त खजाना छिपाया गया है। हालांकि अब तक की खुदाई के दौरान कोई मूल्यवान चीज नहीं मिली है। इस संबंध में बीडीओ और अन्य अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। आमतौर पर जमीन के अंदर से प्राचीन चीज को निकालने के लिए सरकार की अनुमति लेनी पड़ती है। बिना सरकारी अनुमति के सिर्फ अंधविश्वास के आधार पर अवैध तरीके से खुदाई की जा रही थी। खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन ने उचित कदम उठाया।