कोलकाता में बुधवार का दिन रैलियों का रहा है। महानगर की सड़कों पर दिन भर राजनीतिक दंगल हुआ। धरना, रैली और जुलूस को लेकर होड़ सी दिखाई दी। इससे उत्तर से लेकर सेंट्रल और दक्षिण कोलकाता के बड़े हिस्से में ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई। लोगों को गर्मी के मौसम में परेशानी का सामना करना पड़ा। राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस, भाजपा और वाम मोर्चा-कांग्रेस ने जुलूस निकाला, धरना दिया और एक दूसरे पर आरोप लगाए।