16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरीब मरीजों का अब अस्पताल में रक्त परीक्षण

- 2 करोड़ की है मशीन

2 min read
Google source verification
kolkata west bengal

गरीब मरीजों का अब अस्पताल में रक्त परीक्षण

- कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगी आधुनिक मशीन
- एक घंटे में 1200 रक्त नमूनों की जांच की जा सकेगीकोलकाता. गरीब मरीजों को अब रक्त परीक्षण के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रक्त का परीक्षण किया जाएगा। सोमवार को अस्पताल में पूर्ण स्वचालित एनालाइजर मशीन लगाई गई। मरीज कल्याण समिति के चेयरमैन डॉ. निर्मल मांझी ने इसका उद्घाटन किया। इस आधुनिक मशीन के जरिए रक्त की जांच काफी आसान हो गई है। इससे समय की भी बचत होगी। एक घंटे में 1200 रक्त नमूनों की जांच की जा सकेगी। इस मशीन में एक और मॉड्यूल लगा दिया जाएगा तो उसकी क्षमता और बढ़ जाएगी। प्रति घंटे 2200 से 2500 रक्त नमूनों की जांच होगी। मरीजों को सिर्फ रक्त नमूने लाने की जरूरत होगी।

2 करोड़ की है मशीन
मांझी ने बताया कि यह मशीन फिलहाल कोलकाता मेडिकल कालेज के पास है। इस पर कुल 2 करोड़ रुपए का खर्च आया है। इससे रक्त परीक्षण का काम आसानी से हो सकेगा। मरीजों को रक्त परीक्षण के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

पाट खेत से मिला कंकाल
- कंकाल की पहचान में पुलिस जुटी हुई है
बालूरघाट . दक्षिण दिनाजपुर स्थित पाट खेत से एक कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। कंकाल की पहचान में पुलिस जुटी हुई है। सूत्रों के अनुसार शनिवार की शाम घास काटते वक्त एक व्यक्ति की नजर कंकाल पर पड़ी। पुलिस को सूचना दी गई। दूसरी ओर गांव के लोगों का कहना है कि यह कंकाल पास के गांव में रहने वाले विश्वनाथ मार्डी (45) का है। वह 23 जून से गायब था उसका कुछ भी पता नहीं चल रहा था। कंकाल के पास से कपड़े भी मिले है। पुलिस का कहना है कि जब तक कंकाल की जांच नहीं हो जाती तब तक कहना मुश्किल है कि कंकाल किसका है। इस घटना को लेकर इलाके में तनाव देखा गया।