18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदेशियों को लुभाएगा कोलकाता का भव्य दुर्गा कार्निवल

पांच दिवसीय दुर्गापूजा के बाद मंगलवार को रेड रोड पर पूजा कार्निवल का भव्य आयोजन होने जा रहा है। राज्य के सूचना व संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर है।

2 min read
Google source verification
kolkata west bengal

विदेशियों को लुभाएगा कोलकाता का भव्य दुर्गा कार्निवल

रेड रोड पर भव्य दुर्गा कार्निवल आज

- सीएम ममता बनर्जी के साथ मंच पर होंगे कई विदेशी मेहमान
- 75 मशहूर प्रतिमाओं का रोड शो

कोलकाता.

पांच दिवसीय दुर्गापूजा के बाद मंगलवार को रेड रोड पर पूजा कार्निवल का भव्य आयोजन होने जा रहा है। राज्य के सूचना व संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर है। विश्व बांग्ला शारद सम्मान-2018 से पुरस्कृत होने वाले कोलकाता समेत उपनगरों की कुल 75 पूजा कमेटियों की प्रतिमाएं साज-सज्जा के साथ महानगर की ऐतिहासिक रेड रोड (इंदिरा गांधी सरणी) पर रोड शो के माध्यम से लोगों के दर्शनार्थ प्रस्तुत की जाएंगी।

राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समारोह की मुख्य अतिथि होंगी। इसके अलावा कई विदेशी मेहमानों के अलावा प्रशासनिक अधिकारी, उद्योगपति और राज्य के मंत्री शामिल हो रहे हैं। सूचना व संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार के अनुसार करीब 3 घंटे की झांकी के बाद प्रतिमाएं विसर्जन के लिए चली जाएंगी।

सीएम ने किया लोगों से शामिल होने का आह्वान-
मुख्यमंत्री ने भव्य पूजा कार्निवल की झांकी देखने के लिए आमलोगों का आह्वान किया है। सोशल नेटवर्क फेसबुक पर सोमवार को जारी संदेश में ममता ने लिखा, सभी लोग आईए, कार्निवल का आनन्द उठाइए। उन्होंने इस कार्यक्रम को 4.15 बजे से फेसबुक पर लाइव होने की बात कही है।

ब्रिटेन सहित कई देशों के मेहमान होंगे शामिल-
पूजा कार्निवल में ब्रिटेन, भूटान, बांग्लादेश सहित कई देशों के मेहमानों के शामिल होने की संभावना है। सूचना व संस्कृति विभाग इनके आतिथ्य का इंतजाम में लगा है। माना जा रहा है कि ब्रिटेन के मेहमान समारोह के आकर्षण का केंद्र होंगे।

ब्रिटिश हाई कमीश्नर ऐसक्वीथ होंगे शामिल-
लंदन की थेम्स उत्सव की तर्ज पर होने वाले पूजा कार्निवल में भारी भरकम विदेशी मेहमानों की सूची में भारत में नियुक्त ब्रिटिश हाई कमीश्नर डॉमिनिक ऐसक्वीथ शामिल हैं। इसके अलावा ब्रिटेन, अमरीका, रूस, फ्रांस, जर्मनी, इटली, चीन, बांग्लादेश, नेपाल और भूटान दूतावास के प्रतिनिधि भव्य कार्निवल में हिस्सा ले रहे हैं। करीब 2000 से अधिक विदेशी पर्यटक भी रेड रोड के भव्य समारोह का साक्षी बनने जा रहे हैं।
ड्रोन से निगरानी-
कोलकाता पुलिस ने रेड रोड पर मंगलवार को कार्निवल के दौरान उपस्थित भीड़ पर ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था की है। समारोह स्थल पर 15 एसीपी सहित 3000 पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए तैनात होंगे। कार्निवल के शुरू होने वाले स्थल से लेकर बाबूघाट तक के रास्ते में सीसीटीवी लगाई गई है। जिसका नियंत्रण पुलिस मुख्यालय लालबाजार से होगा।