20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुमारसभा पुस्तकालय को राजर्षि पुरुषोत्तम दास टण्डन सम्मान

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ अगले माह प्रदान करेंगे सम्मान

2 min read
Google source verification
kolkata

कुमारसभा पुस्तकालय को राजर्षि पुरुषोत्तम दास टण्डन सम्मान

कोलकाता. उत्तरप्रदेश हिन्दी संस्थान ने 2017 के प्रतिष्ठित राजर्षि पुरुषोत्तम दास टण्डन सम्मान के लिए कोलकाता की साहित्यिक-सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था बड़ाबाजार कुमारसभा पुस्तकालय के नाम की घोषणा की है। यह सम्मान अक्टूबर में संस्थान के अध्यक्ष एवं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों प्रदान किया जाएगा। संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. सदानन्द प्रसाद गुप्त ने बताया कि यह सम्मान प्रतिवर्ष अहिन्दी भाषी क्षेत्रों में हिन्दी भाषा-साहित्य के संवद्र्धन में कार्यरत संस्था को प्रदान किया जाता है। सम्मान स्वरूप कुमारसभा पुस्तकालय को 4 लाख की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस सम्मान के साथ संस्थान ने अपने अन्य पुरस्कारों की भी घोषणा की है। 1918 में स्थापित बड़ाबाजार कुमारसभा पुस्तकालय आज देश के साहित्यिक-सांस्कृतिक क्षेत्र का सुपरिचित नाम है। यह एक पुस्तकालय मात्र नहीं बल्कि राष्ट्रीय विरासत को आगे बढ़ाने वाली शैक्षणिक साहित्यिक संस्था है। पुस्तकालय के अलावा विभिन्न अवसरों पर गोष्ठियों, व्याख्यानों, साहित्यिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों और विविध विषयों पर 30 से अधिक प्रकाशनों तथा अखिल भारतीय स्तर के 2 सम्मानों विवेकानन्द सेवा सम्मान, डॉ. हेडगेवार प्रज्ञा सम्मान ने इसको एक अलग विशिष्टता प्रदान की है। कुमारसभा के अध्यक्ष डॉ. प्रेमशंकर त्रिपाठी ने बताया कि यह सम्मान राधाकृष्ण नेवटिया की ओर से स्थापित, आचार्य विष्णुकांत शास्त्री संपोषित और जुगलकिशोर जैथलिया अभिसिंचित कुमारसभा की सनातन परम्परा का सम्मान है। मंत्री महावीर बजाज ने कहा कि शताब्दी वर्ष में यह सम्मान कुमारसभा की एक बड़ी उपलब्धि है। अर्थमंत्री अरुण मल्लावत, साहित्यमंत्री बंशीधर शर्मा ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव एवं गर्व का विषय है।
---रमेशचंद्र शाह को मिलेगा भारत-भारती सम्मान
उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के वर्ष 2017 के पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। संस्थान का सर्वोच्च भारत भारती सम्मान भोपाल के साहित्यकार डॉ. रमेशचंद्र शाह को दिया जाएगा। इसके तहत उन्हें 5 लाख रुपये की नकद धनराशि दी जाएगी। संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. सदानंद प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में घंटों चली बैठक के बाद पुरस्कारों के लिए नामों पर सहमति बनी। दिल्ली के जयप्रकाश कर्दम को लोहिया साहित्य सम्मान से नवाजा जाएगा। गोरखपुर के डॉ. रामदेव शुक्ल को हिंदी गौरव सम्मान, नोएडा के डॉ. रामगोपाल शर्मा दिनेश को महात्मा गांधी साहित्य सम्मान, हरियाणा के डॉ. धर्मपाल मैनी को पं. दीनदयाल उपाध्याय साहित्य सम्मान और पटना के शत्रुघ्न प्रसाद को अवंती बाई साहित्य सम्मान दिया जाएगा। कोलकाता के बड़ाबाजार कुमार सभा पुस्तकालय को राजर्षि पुरुषोत्तमदास टंडन सम्मान प्रदान किया जाएगा। इन सभी को 4-4 लाख की धनराशि दी जाएगी। गोरखपुर के रवींद्रनाथ श्रीवास्तव जुगानी भाई को लोक भूषण सम्मान, गाजियाबाद के डॉ. क्षेत्रपाल गंगवार को कलाभूषण सम्मान, लखनऊ के डॉ. कैलाश देवी सिंह को विद्याभूषण सम्मान, दिल्ली के डॉ. गणेश शंकर पालीवाल को विज्ञान भूषण सम्मान, रायपुर के रमेश नैयर को पत्रकारिता भूषण सम्मान, यूएसए के डॉ. मृदुल कीर्ति को प्रवासी भारतीय हिंदी भूषण सम्मान, दिल्ली की डॉ. शकुंतला कालरा को बाल साहित्य भारती सम्मान, फरीदाबाद के डॉ. सुधाकर सिंह को मधु लिमये साहित्य सम्मान, दिल्ली के डॉ. गोविंद व्यास को पं. श्रीनारायण चतुर्वेदी साहित्य सम्मान और डॉ. विष्णु गिरी गोस्वामी को विधिभूषण सम्मान दिया जाएगा। हिंदी विदेश प्रसार सम्मान के लिए यूएसए के डॉ. अनिल प्रभा कुमार को चुना गया है। इन सभी को दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। संस्थान के निदेशक शिशिर ने बताया कि मुख्यमंत्री से समय मिलते ही अक्तूबर में कभी भी पुरस्कार वितरण समारोह हो सकता है।