
हावड़ा के दो शाॉपिंग मॉल के स्पॉ में छापे 6 को गिरफ्तार, 16 युवतियों को उद्धार
हावड़ा के दो शाॉपिंग मॉल के स्पॉ में छापे 6 को गिरफ्तार, 16 युवतियों को उद्धार
हावड़ा
हावड़ा शहर के दो बड़े शॉपिंग मॉल के स्पॉ में पुलिस की खुफिया शाखा ने एक साथ छापेमारी करके 16 युवतियों उद्धार किया गया। 6 स्पॉ के लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने गुरुवार की शाम छापेमारी कर उत्तर हावड़ा के बेलूर स्थित अबंनी मॉल स्थित स्पॉ से 3 युवक व 6 युवतियों को उद्धार किया गया। जबकि दक्षिण हावड़ा स्थित अबंनी मॉल में छापामारी करके 3 को गिरफ्तार किया और 10 युवतियों को उद्धार किया गया। पूरे मामले की छान बीन की जा रही है। खुफिया विभाग को सूचना मिली थी कि इस स्पॉ में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। उसके बाद ही दो अलग अलग टीमें ने दक्षिण हावड़ा व उत्तर हावड़ा में छापेमारी की। पुलिस ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि गिरफ्तार होने वालों में स्पॉ के मालिक शामिल है । हावड़ा के होटल में इसके पहले देह व्यापार को लेकर छापामारी की गई थी।
Published on:
13 Mar 2020 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
