
कोलकाता में शुभ लक्ष्मी कॉटन मिल्स समूह के तीन ठिकानों पर आयकर का छापा
कोलकाता
राजस्थान के शुभ लक्ष्मी कॉटन मिल्स समूह के खिलाफ कार्रवाई के तहत आयकर विभाग की इंवेस्टिगेशन शाखा ने बुधवार को कोलकाता में समूह के तीन ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी में भारी मात्रा में दस्तावेज जब्त किए गए हैं। उनकी जांच की जा रही है। आयकर विभाग की टीम ने राजस्थान के आधार वाले शुभ लक्ष्मी कॉटन मिल्स समूह के जयपुर, नागौर, किशनगढ़, अजमेर और कोलकाता के 23 ठिकानों पर छापेमारी की है। समूह पर आयकर रिर्टन में बड़े पैमाने पर अनियमितता करने का आरोप है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि कंपनी देश-विदेश से होनी वाली कमाई का पैसा गैर-कानूनी ढंग से अपने समूह की दूसरी कंपनियों में निवाश कर रहा है। आयकर अधिकारियों के अनुसार जांच पूरी होने पर बड़े पैमाने पर आयकर चोरी का खुलासा हो सकता है। शुभ-लक्ष्मी समूह का कॉटन के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मीट, मछली, फल, सब्जी, खाद्य तेल और वसा का बड़ा कारोबार फैला हुआ है। आयकर विभाग ने कंपनी के संचालक वीरेन्द्र कुमार तपडिय़ा, धर्मेन्द्र कुमार माहेश्वरी और मांगी देवी तपडिय़ा के घर, दफ्तर और कारोबारी ठिकानों पर जाकर जांच की है।
Published on:
30 Jan 2019 10:56 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
Bengal SIR Row: विधानसभा चुनाव से पहले सीएम ममता ने CEC को लिखा पत्र, BLO की मौत सहित ये मुद्दे उठाए

