शिक्षक नियुक्ति घोटाले की जांच के दौरान सामने आए कोलकाता में कालीघाट के काकू उर्फ सुजय कृष्ण भद्र समेत कुछ अन्य लोगों केे कम से कम दस ठिकानों पर ईडी की अलग-अलग टीमों ने शनिवार को छापेमारी की। केन्द्रीय सुरक्षा बलों के घेरे में जांच टीम ने दक्षिण 24 परगना के जिला परिषद सदस्य ज्ञानानंद सामंत, सुजय कृष्ण भद्र, पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी के एक करीबी के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की। कालीघाट के काकू के फकीरपारा रोड, बेहला के फ्लैट, मकान, दफ्तर में छानबीन की। वहीं ज्ञानानंद के बीबिरहाट व रामचंद्र नगर इलाके के ठिकानों में जांच अभियान चलाया गया।