16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maitree Express दो साल बार भारत-बांग्लादेश के बीच रेल सेवा फिर से बहाल

भारत और बांग्लादेश के बीच फिर से रेल सेवा बहाल हो गई है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दो वर्ष तक यह रेल सेवा बंद रखी गई थी। लेकिन रविवार को फिर से रेल सेवा बहाल कर दी गई। इस दौरान कोलकाता स्टेशन से पड़ोसी मुल्क के खुलना के लिए बंधन एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

2 min read
Google source verification
Maitree Express दो साल बार भारत-बांग्लादेश के बीच रेल सेवा फिर से बहाल

मैत्री एक्सप्रेस

बंधन और मैत्री एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी
कोलकाता. भारत और बांग्लादेश के बीच फिर से रेल सेवा बहाल हो गई है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दो वर्ष तक यह रेल सेवा बंद रखी गई थी। लेकिन रविवार को फिर से रेल सेवा बहाल कर दी गई। इस दौरान कोलकाता स्टेशन से पड़ोसी मुल्क के खुलना के लिए बंधन एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। Eastern Railway के एक अधिकारी ने कहा कि Maitree Express ढाका से कोलकाता के लिए रवाना की गई। Bandhan Express सोमवार सुबह ढाका पहुंचेगी। इस दौरान ट्रेन में सफर कर रहे यात्री काफी खुश नजर आए। कोरोना महामारी के दौरान मार्च 2020 में ट्रेन बंद कर दी गई थी। उसके बाद यह पहली यात्रा है जब सोमवार सुबह बांग्लादेश की यात्रा करेगी।

कोरोना के चलते सेवा थी बंद

पूर्व रेलवे के प्रवक्ता एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच यात्री रेल सेवा दो वर्ष पहले कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बंद कर दी गई थी। यह सेवा सुबह 7.10 बजे कोलकाता स्टेशन से बंधन एक्सप्रेस के रवाना होने के साथ ही बहाल हो गई। कोलकाता से खुलना के बीच बंधन एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन चलेगी। वहीं, कोलकाता से बांग्लादेश की राजधानी ढाका के लिए मैत्री एक्सप्रेस पांच दिन संचालित होगी।

सेवा बहाल होने से लोग खुश

एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा कि सीमा के दोनों तरफ के लोग ट्रेन सेवा के बहाल होने से खुश हैं और अगले कुछ दिन के लिए सभी सीटें आरक्षित हो गई हैं। रेल यात्रा ज्यादा सुविधाजनक और यात्रा की अवधि भी ठीक होने के कारण लोग बस या हवाई यात्रा के मुकाबले ट्रेन को ज्यादा तरजीह देते हैं। दोनों ट्रेन की क्षमता लगभग 450 यात्रियों की है। इनमें एसी चेयरकार के अलावा एक्जीक्यूटिव श्रेणी की सीटें भी मौजूद हैं। सफर के दौरान यात्रियों में उत्साह देखा गया।