उत्तर 24 परगना जिले के दक्षिणेश्वर में रेलवे की जमीन पर बसे अवैध झुग्गियों को खाली कराने आये 8वीं बार रेलवे अधिकारियों को लोगों के विरोध को देखते हुए एक बार फिर बैरंग लौटना पड़ा। कुछ दिन पहले रेलवे प्रशासन की ओर जगह खाली करने के लेकर एक नोटिस लगाया गया। उसके अनुसार सोमवार सुबह रेलवे पुलिस व कई अधिकारी जगह खाली कराने पहुंचे। पुलिस की भारी टीम घटनास्थल पर पहुंचने से पूरे इलाके में लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ था। इसके विरोध में लोगों ने रास्ते के मुख्य द्वार पर महिलाओं व पुरुषों ने अवरोध कर प्रदर्शन किया गया। वे यहां इलाके में 50 से 60 साल से 800 परिवार रह रहे हैं, जिनके पास दक्षिणेश्वर रेल बस्ती क्षेत्र के नाम का पहचान पत्र है।