17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

कोलकाता में बारिश थमी, सर्दी बढ़ी, लोगों का रुख दर्शनीय स्थलों की ओर

कोलकाता महानगर में रविवार को बारिश थम गई। सुबह से ही धूप खिली। इसके साथ ही सर्दी बढ़ गई। लोगों का रुख दर्शनीय स्थलों की ओर देख गया। महानगर के पर्यटक स्थलों पर भीड़ देखी गई। शनिवार को मौसम ने करवट ले ली थी। महानगर तथा अन्य उपनगरीय क्षेत्रों समेत दक्षिण बंगाल के कई जिलों में अचानक हुई बूंदाबांदी से मौसम का मिजाज बदल गया

Google source verification

कोलकाता महानगर में रविवार को बारिश थम गई। सुबह से ही धूप खिली। इसके साथ ही सर्दी बढ़ गई। लोगों का रुख दर्शनीय स्थलों की ओर देख गया। महानगर के पर्यटक स्थलों पर भीड़ देखी गई। शनिवार को मौसम ने करवट ले ली थी। महानगर तथा अन्य उपनगरीय क्षेत्रों समेत दक्षिण बंगाल के कई जिलों में अचानक हुई बूंदाबांदी से मौसम का मिजाज बदल गया। शुक्रवार देर रात से बूंदाबांदी का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। इस दौरान सुबह के समय जहां कई क्षेत्रों में कोहरा देर तक छाया रहा तथा दिनभर छाए रहे बादल के बीच रुक रुक कर हल्की बारिश होती रही। शनिवार इस साल का कम अवधि वाला सबसे छोटा दिन था जबकि रात साल की सबसे बड़ी रही। हालांकि अलीपुर स्थित मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में दी गई जानकारी के अनुसार दक्षिण बंगाल में फिलहाल भारी बरसात की कोई संभावना नहीं है और अगले सात दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है लेकिन, कोहरा की स्थिति में बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है। पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे में रात के तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट आ सकती है।