8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

दुर्गा कर्निवल में राजस्थानी लोक नृत्य घूमर की धूम

दुर्गापूजा कार्निवल: रेड रोड बना बांग्ला और राजस्थानी नृत्य-संगीत का संगम स्थल राजस्थानी लोक नृत्य घूमर ने सैलानियों को किया आकर्षित, 75 पूजा कमेटियों ने विभिन्न झांकियों के साथ दी प्रस्तुति

2 min read
Google source verification
Kolkata West Bengal

दुर्गा कर्निवल में राजस्थानी लोक नृत्य घूमर की धूम

कोलकाता के राजपथ (रेड रोड) पर दुर्गा पूजा कार्निवाल का आयोजन के दौरान रेड रोड बांग्ला और राजस्थानी लोक नृत्य-संगीत के संगम स्थल के रूप में नजर आया। शाम पांच बजे से शुरू हुए दुर्गा कार्निवाल में कोलकाता और इसके आस-पास की 75 पूजा कमेटियों ने बारी-बारी से विभिन्न थीमों पर आधारित दुर्गा प्रतिमाओं की झांकिया निकाली और अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी। किसी ने राजस्थानी लोक नृत्य घूमर पेश किया, तो किसी ने छऊ, बाउल और संथाली नृत्य प्रस्तुत किया।

कोलकाता

प्रत्येक साल की तरह इस साल भी पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से मंगलवार को कोलकाता के राजपथ (रेड रोड) पर दुर्गा पूजा कार्निवाल का आयोजन किया गया। इस दौरान रेड रोड बांग्ला और राजस्थानी लोक नृत्य-संगीत के संगम स्थल के रूप में नजर आया। शाम पांच बजे से शुरू हुए दुर्गा कार्निवाल में कोलकाता और इसके आस-पास की 75 पूजा कमेटियों ने बारी-बारी से विभिन्न थीमों पर आधारित दुर्गा प्रतिमाओं की झांकिया निकाली और अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी। किसी ने राजस्थानी लोक नृत्य घूमर पेश किया, तो किसी ने छऊ, बाउल और संथाली नृत्य प्रस्तुत किया।
दुर्गा कार्निवाल की शुरूआत फिल्म पद्मावत के थीम पर आधारित श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब की दुर्गा पूजा की झांकी और राजस्थानी घूमर नृत्य से हुई। श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब की झांकियों के साथ लाल, कंचन हरा और हल्के पीले रंग के राजस्थानी परिधानों में सजी नृत्यांगनाओं के दल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सामने घूमर नृत्य प्रस्तुत किया। करीब 40 से 50 महिलाओं ने इस नृत्य में हिस्सा लिया। करीब पांच मिनट तक नृत्य करने के बाद नृत्यांगनाओं का काफिला आगे की ओर बढ़ गया। इसके बाद यूथ एसोसिएशन की ओर से आयोजित मो. अली पार्क दुर्गा पूजा कमेटी की झांकियों के साथ राजस्थानी लोक नृत्यांगनाओं का एक दल पहुंचा और मुख्यमंत्री के समक्ष राजस्थानी लोक संगीत की धुन पर राजस्थानी लोक नृत्य पेश किया। इस दौरान बंगाल के लोक नृत्य छऊ को भी पेश किया गया। कुछ कमेटियों ने बंगाल के पारंपरिक नृत्य बाउल व सांथाली को भी पेश किया। इस साल दुर्गा कार्निवाल को देखने के लिए बड़ी संख्या में विदेशी रेड रोड पहुंचे थे। सैलानियों ने भारतीय लोक नृत्य-संगीत का जमकर लुफ्त उठाया। इंग्लैण्ड की क्लिटोफर ने बताया कि राजस्थानी गीत-संगीत और नृत्य उन्हें काफि आकर्षित करता है। घूमर नृत्य उन्हें बहुत अच्छा लगा।