
दिवाली पर किसने गाए...तुझे देखा तो ये जाना सनम? जानिए यहां
कोलकाता. तेरी मेरी कहानी... गीत से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली पश्चिम बंगाल की रानू मंडल ने एक बार फिर दिवाली पर बेहतरीन गाना गाया है। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल आजकल हो रही।कभी तंगहाली-गुमनामी का जीवन बसर कर रानाघाट रेलवे स्टेशन पर स्वर कोकिला लता मंगेशकर के गीतों को अपनी सुरीली आवाज में गाने वाली रानू आज बॉलीवुड के कई संगीतकारों के साथ परफॉर्म कर रही है। सबसे पहले संगीतकार हिमेश रेशमिया ने ही रानू को अपनी फिल्म में गाने का ऑफर दिया था। इसके बाद फर्श से आज अर्श की ऊंचाइयों को रानू छू रही। उनके गाने तेरी मेरी कहानी ने न केवल सोशल मीडिया पर सफलता पाई बल्कि लोगों का भी दिल जीता। इसके बाद रानू का अब दिवाली के मौके पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे अब बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की लोकप्रिय फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे का मशहूर गीत....तुझे देखा तो ये जाना सनम गाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में रानू को स्टेज पर लाइव परफॉर्मेंस देते हुए दिखाया गया है। रानू का वीडियो डेलीहंट ऑफिशियल की ओर से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है।
लता मंगेशकर भी कर चुकी हैं तारीफ
रानू ने रेशमिया के साथ एक नहीं ३-३ गाने गाए हैं, जिसमें तेरी मेरी कहानी, आदत और आशिकी में तेरी शामिल है। रानू की प्रसिद्धि देखकर खुद लता मंगेशकर ने भी उनकी तारीफ की थी। लता ने हालांकि अपने इंटरव्यू के दौरान रानू के साथ अन्य गायकों के लिए कहा था कि नकल सफलता का टिकाऊ साधन नहीं होता।
Published on:
27 Oct 2019 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
