19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोलकाता

राशन भ्रष्टाचार: तीन दिन तलाशी, व्यवसायी गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लगातार तीन दिन तक चली पूछताछ और तलाशी अभियान के बाद व्यवसायी बकीबुर रहमान को गिरफ्तार किया है। उसे पूछताछ के लिए सॉल्टलेक स्थित एजेंसी के कार्यालय में लाया गया। कई दस्तावेज जब्त किये जाने की खबर है। आरोपी से राशन भ्रष्टाचार के आरोप पर पूछताछ की जा रही है। ईडी सूत्रों के अनुसार एजेंसी गत बुधवार से कोइखाली स्थित बकीबुर के आवास की तलाशी ले रही थी।

Google source verification

54 घंटों तक ईडी की कार्रवाई, कई दस्तावेज जब्त
कोलकाता. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लगातार तीन दिन तक चली पूछताछ और तलाशी अभियान के बाद व्यवसायी बकीबुर रहमान को गिरफ्तार किया है। उसे पूछताछ के लिए सॉल्टलेक स्थित एजेंसी के कार्यालय में लाया गया। कई दस्तावेज जब्त किये जाने की खबर है। आरोपी से राशन भ्रष्टाचार के आरोप पर पूछताछ की जा रही है। ईडी सूत्रों के अनुसार एजेंसी गत बुधवार से कोइखाली स्थित बकीबुर के आवास की तलाशी ले रही थी। 54 घंटों की लगातार तलाशी के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। जांच एजेंसी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक ईडी के इतनी लंबी पूछताछ और तलाशी अभियान की हाल फिलहाल कोई नजीर नहीं दिखती है। एजेंसी ने हाल ही में रा’य के खाद्य मंत्री रथिन घोष समेत कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम के घर पर भी छापेमारी की थी। खाद्य मंत्री के आवास पर तलाशी और पूछताछ का अभियान 24 घंटे तक चला था। वहीं गत वर्ष एजेंसी की टीम ने पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी महिला मित्र के घर पर 24 घंटे तक मैराथन तलाशी ली थी। अब राशन वितरण भ्रष्टाचार मामले में जांच एजेंसी की की गई मैराथन कार्रवाई ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं।

एक साथ कई ठिकानों पर कार्रवाई
ईडी ने कोईखाली स्थित मैग्नम परिसर में बकीबुर के फ्लैट पर छापेमारी के साथ ही उसके ड्राइवर के ठिकानों और कई होटलों में छापेमारी की थी। बकीबुर के कई ठिकानों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर भी कार्रवाई की गई थी। अन्य ठिकानों पर कार्रवाई खत्म हो गई थी लेकिन कोईखाली स्थित उसके फ्लैट में जांच जारी थी। यहां वह अपने परिवार के साथ रहता था। बताया जाता है कि बकीबुर के रा’य की सत्ताधारी पार्टी के कई नेताओं से संपर्क रहे हैं। उसे रा’य के एक मंत्री का करीबी भी माना जाता है।

मैं रहमान को नहीं जानता: मंत्री मल्लिक
इस बीच रा’य के वन मंत्री ’योतिप्रिय मल्लिक ने ईडी की ओर से गिरफ्तार किए गए चावल मिल मालिक बकीबुर रहमान को पहचानने से इंकार कर दिया है। मल्लिक ने कहा कि वे रहमान को नहीं जानते। उन्हें लेकर गैर जिम्मेदाराना बाते कहीं जा रही हैं। कई लोग उनके करीबी हैं। खाद्य मंत्री रथिन घोष भी उनके करीबी हैं। उल्लेखनीय है कि ईडी को इस बात का शक है कि बकीबुर ने किसी प्रभावशाली मंत्री की काली कमाई को सफेद किया है।