
शान से लहराएगा तिरंगा, सुरक्षा के व्यापक प्रबंध
कोलकाता. गणतंत्र दिवस पर शुक्रवार को ऐतिहासिक रेड रोड पर राज्य सरकार के विभिन्न विभाग समेत सेना, नौसेना और वायु सेना की झांकी निकाली जाएगी। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। इसे देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। राज्य सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि प्रजातंत्र दिवस पर रेड रोड पर सुबह 10 बजे से झांकी शुरू होगी। इससे पहले राज्यपाल ध्वजारोहण करेंगे। वायुसेना का हेलीकॉप्टर एमआई-17 वी-5 आकाश से पुष्प बारिश करेगा। इसके उपरांत नौसेना, वायुसेना और थलसेना के जवान मार्च पास्ट करेंगे। राज्यपाल और मुख्यमंत्री परेड की सलामी लेंगे। इस अवसर पर राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों के अलावा विभिन्न देशों के उच्चायोग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। झांकी का नेतृत्व बंगाल एरिया के अफिसिएटिंग जनरल अफसर कमाण्डिंग (जीओसी) तथा परेड कमाण्डर मेजर जनरल सचिन सूरी करेंगे।
झांकी का मुख्य आकर्षण
झांकी के दौरान सेना के तीनों विंग के अलग-अलग टैबलो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र होगा। अत्याधुनिक हथियारों में बोफोर्स 155 मिमी. गन, तोप, फील्ड गन पिनाका रॉकेट लांचर, सिगनल कोर व इंजीनियर कोर, नौसेना रनतरी आईएनएस (कोलकाता मॉडल), सिंधुघोष श्रेणी का सब मेरिन मॉडल, वायु सेना राफेल व मिराज लड़ाकू विमान व स्पाईडर मिसाइल मॉडल के अलावा हेवी लिफ्ट हेलीकॉप्टर, आईएल-76 व सी-130 जे हरक्यूलस विमान के मॉडल को दर्शाया जाएगा। सेना के पैरा स्पेशल कमाण्डो, राजपुताना राइफल्स और आर्टिलरी रेजिमेन्ट के जवानों की कलाकृति भी लोग देख सकेंगे।
125 सेक्टर में सुरक्षा व्यवस्था बम निरोधक दस्ता
रेड रोड की सुरक्षा व्यवस्था को 125 सेक्टर में बांटा गया है। डीसी स्तर के 22 पुलिस अधिकारी, ज्वाइंट सीपी व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे। इनमें 3000 पुलिस बल, 10 बंकर, बुलेट प्रूफ टीम, 10 वॉच टावर, 7 रिवर पेट्रोलिंग टीम,11 पुलिस सहायता बूथ और 14 एम्बुलेंस तैनात की जा रही है। इसके अलावा बम निरोधक दस्ता भी रहेगा।
Published on:
25 Jan 2018 10:15 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
