25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंगाल के हावड़ा में बिगड़ रहे हालात, हरिजन बस्ती में 38 कोरोना पॉजिटिव

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा में कोरोना संक्रमण के बिगड़ते हालात की नई तस्वीर सामने आई है। यहां 15 सौ लोगों की हरिजन बस्ती में 38 जने कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
बंगाल के हावड़ा में बिगड़ रहे हालात, हरिजन बस्ती में 38 कोरोना पॉजिटिव

बंगाल के हावड़ा में बिगड़ रहे हालात, हरिजन बस्ती में 38 कोरोना पॉजिटिव

कोलकाता.
हावड़ा नगर निगम के वार्ड नंबर 24 की हरिजन बस्ती में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। बेंटरा थाना इलाके के नरसिंह दत्त रोड की बस्ती में हुई जांच में अब तक 38 सफाईकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए फुलेश्वर के संजीवन अस्पताल, गोलबाड़ी इलाके के आईएलएस अस्पताल और सत्यबाला आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनके संपर्क में आने वालों को डोमूरजला क्वारेंटाइन में भेजा गया है। बस्ती में लगभग 70 फीसदी निवासी हावड़ा नगर निगम के सफाईकर्मी हैं। उनमें से कई होम क्वारंटाइन में चले गए हैं। जिसकी वजह से निगम की सफाई व्यवस्था पर प्रभाव पड़ सकता है।
हावड़ा नगर निगम के सूत्रों के अनुसार बस्ती में लगभग 1500 लोग रहते हैं। जिनमें से ज्यादातर निगम ,रेलवे, विभिन्न शॉपिंग मॉल, निजी इमारत और कार्यालयों में सफाई का काम करते हैं। अप्रैल के अंतिम सप्ताह में कुछ निवासियों को बुखार और सांस की तकलीफ थी। उनमें कोरोना पाया गया था। निगम और जिला स्वास्थ्य विभाग ने निवासियों के लार के नमूनों का परीक्षण किया। इन 130 नमूनों की परीक्षण रिपोर्ट आई तो उनमें से 38 लोगों में कोरोना पाजिटिव निकले। 40 से अधिक लोगों को होम क्वारेंटाइन में रखा गया है। इस बस्ती की सडक़ों को पुलिस ने सील कर दिया है।
जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर भवानी दास ने कहा कि कोरोना पाजिटिव मरीजों के इलाज के साथ-साथ बस्ती को जीवाणुमुक्त करने काम चल रहा है।