RGkar case update : महानगर के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और उसकी हत्या की घटना के तीन महीने पूरे होने पर शनिवार को जूनियर डॉक्टरों ने रैली निकाली। इस रैली में आम लोगों ने भी भाग लिया। पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट के बैनर तले जूनियर डॉक्टरों ने शहर के सभी मेडिकल कॉलेजों में मंच बनाए, जिन पर नौ अगस्त को महिला चिकित्सक की हत्या की घटना के बाद से जारी विरोध प्रदर्शनों के फोटो, बैनर और पोस्टर प्रदर्शित किए गए। जूनियर डॉक्टरों ने शहर के मध्य स्थित कॉलेज स्क्वायर से एस्प्लेनेड तक रैली निकाली। प्रदर्शनकारी डॉक्टरों का साफ संदेश है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता, वे आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे।