9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रोजवैली के मालिक हिरासत में

 महानगर की अदालत ने पश्चिम बंगाल आधारित चिटफंड कम्पनी रोजवैली के मालिक गौतम कुंडू को 31 मार्च तक ईडी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shankar Sharma

Mar 27, 2015

कोलकाता। महानगर की अदालत ने पश्चिम बंगाल
आधारित चिटफंड कम्पनी रोजवैली के मालिक गौतम कुंडू को 31 मार्च तक ईडी हिरासत में
भेज दिया। दूसरी ओर गौतम कुंडू की गिरफ्तारी के खिलाफ रोजवैली के कर्मचारियों ने
बैंकशाल कोर्ट के सामने गुरूवार को जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान मीडिया पर भी
रोजवैली के कर्मचारियों ने हमला कर दिया। हमले में कुछ पत्रकार और फोटोग्राफर घायल
हो गए। हंगामें के दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

ईडी की ओर से गुरूवार को
गौतम कुंडू को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया। केन्द्रीय एजेंसी ने पांच दिन की
हिरासत देने का अनुरोध अदालत से किया। अदालत ने इसे मंजूर कर लिया।

गौतम
कुंडू को जब कोर्ट लाया गया, तब कर्मचारियों ने उन पर पुष्प वर्षा की। ईडी के
अधिवक्ता ने अदालत से कहा कि गौतम कुंडू ने फर्जी कंपनियां खोलकर करोड़ों रूपए
निवेश किए हैं। कंपनी का सही लेखा-जोखा पेश नहीं करने के कारण उन्हें गिरफ्तार किया
गया है। बुधवार को ईडी ने गौतम कुंडू को बुलाकर गहन पूछताछ की। मगर जांच में सहयोग
नहीं करने तथा कंपनी ने निवेशकों से जो रूपए उगाहे हैं उसकी सही जानकारी नहीं देने
के कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया। ईडी की ओर से सुबह गौतम कुंडू को सबसे पहले
विधाननगर महकमा अस्पातल ले जाया गया ।

वहां चिकित्सीय जांच कराने के बाद
उन्हें दोपहर 1.30 बजे बैंकशाल कोर्ट लाया गया। इसी दौरान कंपनी के कर्मचारियों ने
अदालत परिसर से बाहर जमकर नारे लगाए। उनका कहना था कि गौतम कुंडू ने जांच कार्य में
सहयोग किया है। फिर भी उन्हें गिरफ्तार किया गया। यह अनुचित है।