19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘समाजसेवा में रोटेरियनों की भूमिका अहम’

रोटरी क्लब ऑफ बेलूड़ के विन्स परियोजना का उद्घाटन समारोह

less than 1 minute read
Google source verification
kolkata

‘समाजसेवा में रोटेरियनों की भूमिका अहम’

कोलकाता. समाजसेवा में रोटेरियनों की भूमिका अहम है। जिस तरह लॉयन्स क्लब के सदस्य सेवा कार्यों में अग्रणी है उसी तरह रोटेरियन भी सेवा में आगे रहते है। रोटरी क्लब ऑफ बेलूड़ के विन्स परियोजना के उद्घाटन समारोह में राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि जिन्दगी में जहां तक संभव हो दूसरों की सेवा करना चाहिए। इसी को अपनाते हुए रोटेरियन दिन-रात सेवा कार्यों में तल्लीन रहते हैं। इस परियोजना के तहत बंगाल के 20 स्कूलों में टॉयलेट, पेयजल, हाथ धोने की व्यवस्था आदि उपलब्ध कराई जाएगी। राज्यपाल ने कहा कि पहले की तुलना में लोगों में स्वच्छता भावना बढ़ी है और रोटरी क्लब ऑफ बेलूड़ का यह कदम सराहनीय है। इस मौके पर लिलुआ, सिंगूर, चन्दननगर, कोलाघाट, पशिचम मेदिनीपुर, मुर्शिदाबाद और अन्य जिलों के 20 स्कूलों के शिक्षक-छात्रों के अलावा राकेश भाटिया, रमेश तिवारी, रवि सहगल, आरके बुवना, अजय अग्रवाल, वर्तमान, पूर्व तथा भावी जिला गवर्नर, रोटरी क्लब के सदस्य आदि मौजूद थे। मेजर डोनर बीडी अग्रवाल को सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब ऑफ बेलूड़ राज्य के विभिन्न जिलों में 140 स्कूलों में शिक्षा को बढ़ावा दे रही है। विन्स परियोजना का काम 18 महीने में पूरा होगा और इसपर 1 करोड़ खर्चा होगा।