19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरपीएफ का मिशन तत्काल, 1 दलाल गिरफ्तार

आरपीएफ का मिशन तत्काल, 1 दलाल गिरफ्तार - 33 हजार मूल्य के टिकट व नकदी बरामद  

less than 1 minute read
Google source verification
kolkata

आरपीएफ का मिशन तत्काल, 1 दलाल गिरफ्तार

फोटो

- 33 हजार मूल्य के टिकट व नकदी बरामद
हावड़ा

हावड़ा मंडल की ओर से चलाए जा रहे मिशन तत्काल के तहत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ ) के सीआईबी (हावड़ा) व कोयलाघाट की टीम ने संयुक्त रूप से एक ट्रेवल एजेन्सी के कार्यालय में मंगलवार को छापामारी कर उसके मालिक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 15 ई- टिकट व 24560 रुपए जब्त बरामद किए गए हैं। जब्त किए गए टिकटों की कीमत 954 रुपए है। इसके अलावा एक लैपटॉप भी बरामद किया गया है।

बताया जाता है कि आईआरसीटीसी ने कोलकाता की इस एजेन्सी को ब्लेक लिस्टेड कर दिया था। जिसके बाद भी कोलकाता के इकबालपुर थाना इलाके के मोमिनपुर स्टैण्ड के समीप डॉयमंड हार्बर रोड स्थित ट्रेवल एजेन्सी का संचालक अवैध तरीके से टिकट बना रहा था। आईआरसीटीसी ने इस संबंध में आरपीएफ से शिकायत की थी। शिकायत के बाद ही उक्त कार्यालय में छापामारी की गई थी। आरपीएफ ने ट्रेवल एजेन्सी के मालिक मसूद आलम को रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत गिरफ्तार किया है। हावड़ा मंडल के सीनियर कमांडेन्ट रजनीष त्रिपाठी के निर्देश पर हावड़ा मंडल में लगातार मिशन तत्काल के तहत कार्रवाई की जा रही है। इससे टिकट दलालों में हडक़ंप मचा हुआ है।