
साल्टलेक का कंकाल काण्ड में नया खुलासा, बेटे को जिन्दा जलाया,साल्टलेक का कंकाल काण्ड में नया खुलासा, बेटे को जिन्दा जलाया,साल्टलेक का कंकाल काण्ड में नया खुलासा, बेटे को जिन्दा जलाया
विधाननगर
विधाननगर कंकाल काण्ड में नया खुलासा हुआ है जिसमें खुलासा हुआ है कि बेटे को जलाया गया है जिसके लिए 30 लकड़ी व 4-5 कपूर का इस्तेमाल किया था। शव परीक्षण रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस निश्चित थी कि जिस व्यक्ति का कंकाल साल्ट लेक में पाया गया था, वह जलकर मर गया था। विशेष सरकारी वकील विभास चटर्जी ने बुधवार को अदालत को बताया कि जांचकर्ताओं को यकीन है कि आदमी को जिंदा जला दिया गया था। पुलिस ने मौके से लकड़ी और कपूर भी जब्त किया। विभास ने दावा किया कि शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि 30 किलोग्राम लकड़ी और 4-5 किलोग्राम कपूर खरीदा गया था। पुलिस को शक है कि इनका इस्तेमाल जलाने के लिए किया गया था। जिस तरह से जलाया गया है उससे लग रहा है कि अर्जुन उनका अपना बेटा था या नहीं उस पर संदेह हो प्रकट करते हुए डीएनए टेस्ट की मांग की है। सरकारी वकील ने कहा कि यह जानना जरूरी है कि हत्या क्यों की गई है। पूछताछ में आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। इसलिए विभाष बाबू ने अदालत में दो और दिनों की पुलिस हिरासत के लिए आवेदन किया। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि सरकार ने यह पता लगाने के लिए डीएनए परीक्षण के लिए अनुरोध किया है । उनके पिता अनिल कुमार ने पुलिस से शिकायत की थी कि परिवार के बड़े बेटे अर्जुन मोहनसरिया का पता नहीं चल पाया। 10 दिसंबर को, पुलिस ने घर से एक कंकाल बरामद किया। और गृहिणी गीता और उनके सबसे छोटे बेटे बिदुर को गिरफ्तार कर लिया गया।
Published on:
31 Dec 2020 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
