कोलकाता। हाई प्रोफाइल शीना बोरा
हत्याकांड मामले में गिरफ्तार उद्योगपति संजीव खन्ना को अलीपुर की अदालत ने गुरूवार
को पांच दिनों के लिए ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया। अलीपुर के मुख्य न्यायिक
दंडाधिकारी राजेश चक्रवर्ती ने मुंबई पुलिस की अर्जी पर उसे पांच दिन के लिए
ट्रांजिट रिमांड में भेज दिया। मुम्बई पुलिस खन्ना को रात 9.40 बजे जेट एयरवेज की
फ्लाइट से मुम्बई ले गई।
इन्द्राणी मुखर्जी के पूर्व पति संजीव खन्ना को मुम्बई
पुलिस ने बुधवार को अलीपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। मुंबई पुलिस ने गुरूवार को
संजीव खन्ना को अलीपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया और पांच
दिनों के लिए ट्रांजिट रिमांड की मांग की। मुंबई पुलिस की दलील थी कि इन्द्राणी ने
कबूल किया है कि शीना की हत्या में संजीव खन्ना का भी हाथ है। इसलिए हिरासत में
लेकर उनसे पूछताछ करना आवश्यक है।
दूसरी ओर संजीव खन्ना के वकीलों ने जमानत की
अर्जी दायर की थी, परंतु मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने जमानत अर्जी खारिज कर दी ।
शीना बोरा इन्द्राणी की बेटी थी। आरोप है कि 2012 में इन्द्राणी ने अपने ड्राइवर
श्याम राई से शीना की हत्या करवा दी थी।