
सारधा घोटाला: देवयानी को बंगाल के मामलों में सशर्त जमानत
कोलकाता. बहुचर्चित सारधा चिटफंड घोटाले की आरोपी देवयानी मुखर्जी को कलकत्ता हाईकोर्ट ने शनिवार को पश्चिम बंगाल संबंधी मामलों में सशर्त जमानत दे दी।
देवयानी को दो लाख रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है। जमानत की शर्त में कहा गया है कि वह अपने घर के थाना क्षेत्र के बाहर कहीं नहीं जा सकेंगी।
उन्हें सप्ताह में एक बार सीबीआई के जांच अधिकारी के समक्ष पेश होना होगा। जेल से बाहर होने के दौरान किसी भी गवाह से बात नहीं कर पाएंगी।
हालांकि देवयानी फिलहाल जेल से रिहा नहीं होंगी, क्योंकि असम और ओडिशा में सारधा समूह पर मामले दर्ज हैं। रिहा होने के लिए देवयानी को उन मामलों भी जमानत लेनी होगी।
फैसला रखा था सुरक्षित
कलकत्ता हाईकोर्ट में देवयानी की जमानत याचिका पर 16 जून को सुनवाई पूरी हो गई थी। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल की खंडपीठ ने फैसला सुरक्षित रखा था।
शनिवार को पीठ ने अपना फैसला सुनाया। हजारों करोड़ रुपए का सारधा घोटाला वर्ष 2013 में प्रकाश में आया था।
उसके बाद सारधा समूह के चेयरमैन सुदीप्त सेन और उनकी प्रमुख सहयोगी देवयानी मुखर्जी को जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार किया गया तथा। तब से दोनों जल में बंद हैं।
10वीं के 20 व 12वीं के नतीजे 30 जुलाई तक
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की 10 वीं कक्षा (माध्यमिक) के नतीजे 20 जुलाई के भीतर जारी होंगे। जबकि 12 वीं (उच्च माध्यमिक) के परिणाम 25-30 जुलाई के बीच जारी होंगे।
पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन और पश्चिम बंगाल काउंसिल ने नतीजे को लेकर मूल्यांकन फार्मूला जारी किया है। राज्य सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए गत 7 जून को 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थी।
Published on:
20 Jun 2021 06:34 pm
बड़ी खबरें
View Allकोलकाता
पश्चिम बंगाल
ट्रेंडिंग
