13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तर बंगाल के स्कूलों में अब होगी राजवंशी भाषा में पढ़ाई

-प्रथम चरण में उत्तर बंगाल में 200 स्कूलों को चिन्हित किया जाएगा

less than 1 minute read
Google source verification
उत्तर बंगाल के स्कूलों में अब होगी राजवंशी भाषा में पढ़ाई

उत्तर बंगाल के स्कूलों में अब होगी राजवंशी भाषा में पढ़ाई

कोलकाता. राज्य सरकार ने अब स्कूलों में राजवंशी भाषा में भी शिक्षाध्ययन शुरू करने का निर्णय लिया है। राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि बीते कल हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद उन्हें इसकी जानकारी दी है। उन्होंने भी इससे संबंधित संस्थाओं व लोगों को इसकी जानकारी दे दी है। मंत्री ने बताया कि राजवंशी भाषा में शिक्षाध्ययन की व्यवस्था किए जाने के लिए प्रथम चरण में उत्तर बंगाल में 200 स्कूलों को चिन्हित किया जाएगा। उसके लिए सर्वेक्षण कार्य शुरू कर दिया गया है। जिन-जिन स्कूलों में आधारभूत संरचनात्मक अवस्था बेहतर होगी वहां बहुत जल्द आवश्यक व्यवस्था कर राजवंशी भाषा में पठन-पाठन शुरू कर दिया जाएगा। राजवंशी समुदाय की बहुत लंबे अर्से से यह मांग थी जिसे राज्य की ममता सरकार पूरा करने जा रही है।
वहीं, मंत्री ने यह भी कहा कि इसी प्रकार कामतापुरी समुदाय की ओर से भी कामतापुरी भाषा में शिक्षाध्ययन शुरू किए जाने की मांग लंबे अर्से से की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा उस पर भी विचार किया गया है। अभी कामतापुरी भाषा में पाठ्यक्रम तैयार किए जाने की कवायद की गई है। विशेषज्ञों द्वारा यह कार्य किया जाएगा। इसमें कुछ समय लगेगा। पाठ्यक्रम तैयार होते ही इसकी भी आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा कर जमीनी स्तर पर इसे अमल में लाया जाएगा। कामतापुरी समुदाय की जो यह मांग है इसे राज्य सरकार पूरा करेगी।